________________
तत्त्वार्थवृत्ति हिन्दी-सार
[ ३३९
अढ़ाई उद्धार सागरों अथवा पच्चीस कोड़ाकोड़ी उजारपल्योंके जितने रोमखण्ड होते हैं उतने ही द्वीप समुद्र हैं ।
एक वर्ष के जितने समय होते हैं उनसे उद्धारपत्य के प्रत्येक रोमखण्डका गुणा करे और ऐसे रोमखण्डोंसे फिर वह गड्ढा भर दिया जाय तब इस गड्ढे का नाम श्रद्धा पत्य है । पुनः एक एक समय के बाद एक एक रोमखण्डको निकालने पर समस्त रोमखण्डोंके निकलने में जितने समय लगें उतने कालका नाम अद्धापल्योपम है ।
४०२
देश कोड़ाकोड़ी अद्धापल्यों का एक अद्धासागर होता है। और दश कोड़ाकोड़ी अद्धासागरोंकी एक उत्सर्पिणी होती है। अवसर्पिणीका प्रमाण भी यही है ।
अापल्योपमसे नरक निर्यच्च देव और मनुष्योंकी कर्मको स्थिति, आयुकी स्थिति कायकी स्थिति और भवकी स्थिति गिनी जाती है ।
तिर्यच्चों की स्थिति
तिर्यग्योनिजानाञ्च ।। ३९ ॥
मनुष्योंकी तरह तिर्थों की भी उत्कृष्ट और जयन्य श्रायु क्रमसे तीन पल्य और अन्तर्मुहूर्त हैं ।
इस अध्याय में नरक, द्वीप, समुद्र, कुलपर्वत, पद्मादिह, गंगादि नदी, मनुष्यों के भेद, मनुष्य तिर्यको आयु आदिका वर्णन है ।
तृतीय अध्याय समाप्त
मार्गदर्शक :- आचार्य श्री सुविधिसागर जी महाराज
*****