________________
[ सुगंधदशमी कमा
१४ ]
उसका घाघरा हरा, धारीदार, चोली और पटका लाल व प्रोढ़नी झीनी लाल धारियों की है । अन्तःपुर में उसकी विमाता रूपिणी बैठी है, जो इस वृत्तान्त से प्रसन्न नहीं है । उसके वस्त्र लाल व प्रोढ़नी बैगनी रंग की है, व पृष्ठभूमि हलके बैंगनी रंग की है। प्राकार ६३ ४ ५ इंच
पृ० ३७ चित्र ५५
सुगंधा के सौभाग्य की स्त्री-समाज में प्रशंसा
नीली पृष्ठभूमि में चार स्त्रियां परस्पर वार्तालाप कर रही हैं। एक का अधोवस्त्र हरा धारीदार और चोली बैंगनी रंग की है। दूसरी और चौथी का अधोवस्त्र गहरे बैंगनी रंग का है, और चोली हलकी बैंगनी । तीसरी का अधोवस्त्र लाल, चोली हरी व प्रोनी बैंगनी बुंदकीदार है । प्राकार ६x२३ इंच ।
I
पृ० ३८ चित्र ५६
सुगंधा का श्रृंगार
सुगंधा वस्त्राभूषणों से अलंकृत की जा रही है । पृष्ठभूमि गहरे बैंगनी रंग की है। बैठी हुई सुगंधा तथा उसके पीछे खड़ी परिचारिका के वस्त्र लाल धारीदार और श्रोढ़नी बैंगनी रंग की बुंदकियोंदार है, उनके माथे पर कुंकुम की रेखा है । श्राकार ५ X ३ इंच |
पृ० ३८ चित्र ५७
सुगंधा का भव
पीली पृष्ठभूमि में सुगंधा कमलाकार आसन पर एक बड़े हरे गेडुए तकिये के सहारे बैठी है । बाजू में एक और लाल तकिया लगा है। उसके वस्त्र हरे रंग के धारीदार और प्रोढ़नी बैंगनी रंग की बुंदकियोंदार है, जिसके ऊपर पुनः भीनी प्रोढ़नी है । उसका दाहिना हाथ प्रदेश मुद्रा में है। सामने परिचारक अभिवादन मुद्रा में खड़ा है। वस्त्र लाल धारीदार और पटका गहरा हरा है । पीछे परिचारिका भ्रमर ढोल रही है। वह लाल अन्तर्वासक के ऊपर गहरे हरे रंग का चोगा पहने हैं । आकार ५३x४ इंच |
पृ० ३६ चित्र ५८
सुगंधा का राजा के साथ विवाह
नीले रंग की पृष्ठ भूमि पर बीच में ग्रामने-सामने मुख किए विवाह वेश में व पाणिग्रहण मुद्रा में सुगंधा और राजा खड़े हैं। सुगंधा के पीछे दो तथा राजा के पीछे तीन स्त्रियां विवाह आयोजन में शामिल होने के लिये प्रायों खड़ी हैं। सुगंधा और राजा के वस्त्र लाल रंग के हैं। सुगंधा हरे रंग की झीनी घोढ़नी ओहे है । चित्र में नीचे एक स्त्री और एक पुरुष नगाड़े बजा रहे हैं । प्राकार ५४५ इंच ।