SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 16
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विषय-परिचय अधिकार १ - महावीर समागम नृपभादि चौबीस तीर्थकरों की वन्दना ( १-१५) त्रिकालवर्ती अन्य जिनेन्द्रों से शक्ति की प्रार्थना ( १६ ), सिद्धों को संस्तुति ( १७ ), मरस्वती की संस्तुति (१८), जिनवाणी को स्तुति ( १९ ) गौतम आदि गणधरों को नमस्कार ( २० ), कुन्दकुन्द, उमास्वामी, समन्तभद्र, पात्रकेमरी, अकलंक, जिनसेन, रत्न-कोति गुणभद्र, प्रभाषन्द, देवेन्द्र कीर्ति आशाधर मुनियों का संस्मरण तथा ग्रन्थ रचना की प्रतिज्ञा (२१-३३ ), आत्मविनय व सुदानचरित का माहात्म्य ( ३४-३६ ), जम्बूद्रीप, भरतक्षेत्र, मगधदेश व राजगृह नगर ( ३७-५७ ), राजा श्रेणिक, रानी नाव वारिषेण आदि पुत्रों का वर्णन ( ५८-६८ ), विपुलावल पर महावीर स्वामी का आगमन व उसका पर्वत तथा पशुओं पर प्रभाव (६९-७७), वनपाल का राजा अधिक के संवाद व राजा का प्रजाजनों सहित चलकर सम• वशरण दर्शन ( ७८-८९ ) समवशरण में मानस्तम्भ, सरोवर, खातिका, पुनवाटिका, गोपुर, नाट्यशाला, उपवन, वेदिका सभा, रूप्यशाला, कल्पवृक्ष-वन, हम्य वली महास्तुप स्फटिकशाला तथा जिनेन्द्र के सभा स्थान का त्रिमेखलापीठ दिव्य चमर, अशोक वृक्ष आदि का वर्णन ( ९०-११७ ), श्रमिक द्वारा जिनेन्द्र की पूजा व स्तुति ( ११८-१३१ ) । r अधिकार २ - श्रावकाचार तत्त्वापदेश जिनेन्द्र स्तुति ( १ ), श्रेणिक नरेश का गौतम से धर्म विषयक प्रश्न (२).. दर्शन ज्ञान चारित्र अणुवन महाव्रत सप्ततत्व एवं कर्मबन्ध और मोश (१-८८) । P अधिकार ३- सुदर्शन - जन्म महोत्सव " राजा श्रेणिक का गौतम गणधर से पंचम अन्तकृत्केवली सुदर्शन मुनिके चरित्र वन की प्रार्थना (१-४) गौतम स्वामी का उत्तर | अंग देश का वर्णन (५-३० ), चम्पापुरी वर्णन (३१-४२), राजा धात्री वाहन का वर्णन ( ४३-५१), रानी अभयमीका (५२-५५), सेठ वृषभदास का वर्णन (५६-६२), सेयानी जिनवती. का वर्णन (६३-६७), सेठानी का स्वप्न तथा पति से निवेदन ( ६८-७२), सेठ वृषभदास द्वारा रानी के स्वप्न सुनकर प्रसन्नता । जिनमन्दिर गमन । ज्ञानी गुरु से प्रश्न तथा मुनि द्वारा स्वप्नों का फल वर्णन (७३-८३), सेठानी की प्रसन्नता व गृहगमन (८४-८७), सेठानी का मंधारण व धर्मवर्मा (८८-९२) पुत्र जन्म और उसका महोत्सव ( ९३ १०७ ) ।
SR No.090479
Book TitleSudarshan Charitram
Original Sutra AuthorVidyanandi
AuthorRameshchandra Jain
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year
Total Pages240
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Story
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy