________________
सम्यशानचन्द्रिका भाषाटीका ]
--D
ewa
टोका - तहां उपयोग लक्षण धरै सामान्यमात्र जीवद्रव्य, सो द्रव्यार्थिक नय करि ग्रहण कीए जीवसमास का स्थान एक है । बहुरि संग्रहनय करि ग्रह्या जो अर्थ, ताका भेद करणहारा जो व्यवहारनय, ताकी विवक्षा विर्षे संसारी जीव के मुख्य भेद प्रस-स्थावर, ले अधिकाररूप हैं; जैसे जीवसमास के स्थान दोय हैं। बहुरि अन्य प्रकार करि व्यवहारनय की विवक्षा होते एकेद्रिय, विकलेंद्रिय, सकलेंद्रिय, जीवनि कौं अधिकाररूप करि जीवसमास के स्थान तीन हैं । बहुरि जैसे ही पाग भी सर्वत्र अन्य-अन्य प्रकारनि करि व्यवहारनय की विवक्षा जाननी । सो कहै हैं - एकेद्रिय, विकलेंद्रिय दोय तौ ए, पर सकलेंद्रिय जो पंचेंद्रिय, ताके असंज्ञी, संजी ए दोय भेद, असे मिलि जीवसमास के स्थान च्यारि हो हैं । बहुरि तैसे ही एकेंद्रिय, बेइंद्री तेइंद्री, चौइंद्री, पंचेंद्री भेद जीवसमास के स्थान पांच हैं । बहुरि तैसे ही पृथ्वी, अप्, तेज, वायु, वनस्पति, प्रसकायिक भेद ते जीवसमास के स्थान छह हैं। बहुरि तैसे ही पृथ्वी, अप, तेज, वायु, वनस्पति ए पांच स्थावर भर अन्य असकाय के विकलेंद्रिय, सकलेद्रिय ए दोय भेद, असे मिलि जीवसमास के स्थानक सप्त हो हैं । बहुरि तैसें ही पृथ्वी आदि स्थावरकाय पांच, विकलेंद्रिय, असंज्ञी पंचेंद्रिय, संज्ञी पंचेंद्रिय ए तीन मिलि करि जीवसमास के स्थान पाठ हो हैं । बहुरि स्थावरकाय पांच अर बेंद्री, तेइंद्री, चौंद्री, पंचेंद्री ए च्यारि मिलि करि जीवसमास के स्थान नद हो हैं । बहुरि तैसें ही स्थावरकरय पांच, अर बेंद्री, तेंद्री, चौंद्री, असंज्ञी पंचेंद्री, संशी पंचेंद्री ए पांच मिलि करि जीवसमास के स्थान दश हो हैं ।
पणजुगले तससहिये, तसस्स दुतिचदुरपणगभेदजुने । छद्गपत्तेयह्मि य, तसस्स तियचदुरपणगभेदजुदे ॥७॥ पंचयुगले प्रससहिते, त्रसस्य द्वित्रिचतुःपंचकभेदयुते ।
पतिकप्रत्येके च, सस्य त्रिचतुःपंचभेदयुते ।।७६॥ टीका - तैसे ही स्थावरकाय पांच, ते प्रत्येक बादर-सूक्ष्म भेद संयुक्त, ताके दश अर उसकाय ए मिलि जीवसमास के स्थान ग्यारह हो हैं । बहुरि तैसे ही स्थावरकाय दश पर विकलेंद्रिय सकलेंद्रिय, मिलि करि जीवसमास के स्थान बारह हो हैं । बहुरि तैसें ही स्थावरकाय दश अर असकाय के विकलेंद्रिय, संज्ञी, असंज्ञी पंचेंद्रिय ए तीन मिलि करि जीवसमास के स्थान तेरह हो हैं । बहुरि स्थावरकाय दश अर प्रसकाय के बेंद्री, तेंद्री, चौंद्री, पंचेंद्री ए च्यारि भेद मिलि जीवसमास के