________________
गुटका-संग्रह ]
४१-४३
३. कवित्त ४. मोजरासो
उदयभानु
प्रारम्भ
श्री गणेसाय नमः । दोहरा । कुजर कर कुबर करन कुंजर आनंद देव । सिधि समपन सप्त सूब सुरनर कीजिय सेव ॥१॥ जगत जननि जग उछरल जगत ईस भरधंग । मौन विचित्र निराजकर हंसासन सरवंग ।। २ ।। सूर शिरोमणि सूर सुत सूर टरै नहि मान ।
जहां तहां सूबन सुम जिये तहां भूपति भोज वखाम ।।३।। अन्तिम-इति श्री भोजजी को रासो उदेभानजी को फियो । लिखतं स्वामी खेमदास मिती फागुण बुदी ११ संपत् १७६५ । इसमें फुल १४ पद्य है जिनमें भोजराज का वैभव व यश वर्णन किया गया है । ५. कवित
टोडर हिन्दी कवित्त है ४६-४ विशेष-ये महाराज टोडरमल के नाम से प्रसिद्ध थे और मकघर के भूमिकर विभाग के मंत्री थे। ६०४८. गुटका सं०३ । पत्र सं० ११८ | भाषा-हिन्दी । ले. काल सं० १७२६ । मपूर्ण । वे. सं०
१. मायाब्रह्म का विचार
हिन्दी गद्य
अपूर्ण
विशेष-प्रारराम के कई पत्र फटे हये हैं गद्य का नमूना इस प्रकार है।
"माया काहे ते कहिये वभस्यो सबल है तातै माया कहिये । भकास काहे त कहिये पिंड ब्रह्मांड का भादि प्राकार है तातै प्राकास कहीये । सुनी ( शून्य) काहे ते कहीये-जड है तातै सुनी कहिये | सकती काहे ते कहिये सकल संसार को जीति रही है ताले सकती कहिये।"
अन्तिम-एता माया ब्रह्म का विचार परम हंस का ग्यान भ जगीस संपूर्ण समाप्ता । श्रीशंकाचारीज वीरच्यते । मिती प्रसाढ सुदी १० सं० १७२६ का मुकाम गुहाटी उर कोस दोह देईदान चारण की पोथीस्य उतारी पोपी सा........म ठोल्या साह नेवसी का बेटा ........कर महाराज श्री रुघनापस्यधजी ।
२ गोरखपदावली
गोरखनाथ
अपूर्ण
विशेष-करीब ६ पद्य हैं ।