________________
जो
हुआ है उसकी मृत्यु नियत है ।
-- मस्तक पर खड़ा हुआ काल अवसर की प्रतीक्षा करता है ।
मृत्यु सभी बलवानों से अधिक बलवान है।
मृत्यु का कारण कोई भी हो सकता है ।
जिनकी मृत्यु हो जाता है ।
जब तक मृत्यु का समय नहीं प्राता तब तक वक्त्र से श्राहत होने पर भी नहीं मरता ।
जब मृत्युकाल मा जाता है तब अमृत भी विष हो जाता है ।
Appapa
निकट श्रा जाती है उनके स्वभाव में विभ्रम विकार
-w
विद्या (ज्ञान) मनुष्यों की बंधु है, मित्र है और कल्याण करने वाली है ।
अच्छी तरह से प्राराधित विद्या- देवता मनोरथों को पूर्ण करने वाली होती है ।
frer कामधेनु है ।
fear मनुष्यों के लिए चिन्तामणि के समान है ।
fter a rai (वर्म, अर्थ और काम ) रूपी सम्पदा उत्पन्न होती है ।
famr मनुष्यों को यशदात्री है।
faur searणकारी मानी गई है ।
fear सब प्रयोजनों को सिद्ध करने वाली होती है ।
विद्या साथ जाने वाला धन है ।
२७