________________
....... विद्वान् उत्कृष्ट गुणवाले शत्रु की भी प्रशंसा करते हैं । ..-- गुणी पुरुष दोषों को गुणरूप से और दुष्ट लोग गुणों को भी दोषरूप
से ग्रहण करते हैं। - स्वयं दैदीप्मान प्राभूषण को दूसरे प्राभूषणों की अपेक्षा नहीं होती । गुणों की अधिकता से ही पुरुष सत्पुरुषों द्वारा मान्य और पूज्य होता है।
Nagarikaawinner
.... इस संसार में अधिक गुणवान् पुरुष लोक पूजित पुरुषों द्वारा भी
पूना जातहै.
---- गुणीजन बन में भी करने योग्य कार्य से नहीं चूकते । --- गुणवान् उत्तम, धीर पुरुष स्वयं अपनी प्रशंसा नहीं करते। ----- गुणार्थी गुणों की कामना करते हैं ।
- गुणियों की संगति से गुण प्रकट होते है ।
F
-
--
-
- गृहस्थ पड़े हुए शुक्ल वस्त्र के समान मलिनता को प्राप्त हो ही
जाता है। ---- गृहरूपी पिंजड़े को मूर्ख मनुष्य ही पसन्द करते हैं, बुद्धिमान् नहीं । – काम और क्रोध आदि से पूर्ण गृहस्थ की मुक्ति नहीं हो सकती।
-
- मन, वचन, काय की शुभ प्रवृत्ति हो हितकारिणी है ।
- दुराचार से कमाया हया पाप सच्चरित्र से नष्ट हो जाता है।
----- वह चरित्र जिससे प्रारमा का हित न हो, ब्यर्थ है । - मनुष्य का अपना चरित्ररुपी सूर्य ही उसे आत्म सुधार के लिए
प्रेरित करता है।
3