________________
- बुद्धिमान् मनुष्य को इस लोक और परलोक में सुखदायी कार्य
करना चाहिये। ---- सहसा प्रारंभ किया हुआ कार्य संशय में पड़ ही जाता है । ----- बुद्धिमानों के लिए वही करणीय है जिससे इस लोक और परलोक
में सुख और यश प्राप्त हो ।
..... सत्कार्य करने में तत्पर मनुष्यों को सब सुलभ है। -. सत्पुरुषों की चेष्टा मेघ के समान सब लोगों को सुखप्रद होती है। ..... जिन्होंने उत्तम कार्य नहीं किये हैं वे व्यर्थ ही मृत्यु को प्राप्त होते हैं।
- आत्मा के लिए करनेवाले का कर्म महासुख का साधन होता है । ---- पूज्य पुरुषों का उल्लघंन दोनों लोकों में अशुभकारक कहा गया है। --- बुरा कार्य कष्टों की वृद्धि करता है । -- बुरे कार्यों में सब मोहग्रस्त हो जाते हैं। ---- बिना विचारे किये कार्य का फल पराभव के सिवाय और कुछ नहीं
हो सकता । _... बिना विचारे कार्यों से न तो इस लोक में और न परलोक में सिद्धि
होती है।
--- सफलता के इच्छुक पुरुष को बिना विचारे कुछ भी नहीं करना
चाहिये । --- प्रतिकूल समय में प्रकट की हुई शूरता फलदायी नहीं होती । ~~~~- बुद्धिहीन प्रयत्न कभी सफल नहीं होता । --- घर के भस्म हो जाने पर कूप खुदाने का श्रम व्यर्थ है । ..... घर में आग लग जाने पर तालाब खोदने से कोई लाभ नहीं ।