SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 227
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १.५ कर्णे द्विशृङ्ग' तिलकं शिखरं सूर्य [विस्तरम् । तिलके द्वे नन्दिकायां प्रत्यङ्ग तु द्विभागिकम् ||४२॥ त्रयं प्रतिरथे पडभागा चोरुमञ्जरी । तिलके द्वे पुनर्नन्द्यां गुरुशृङ्ग युगांशकम् ||४३|| चोरुमञ्जरी । नयां च शृङ्गतिके त्रिभागा द्विभागं भद्रशृङ्ग च अर्धे चार्षे च निर्गमः ॥ ४४ ॥ कोणे के ऊपर दी श्रृंग और एक तिलक चढ़ावें । शिखर का विस्तार बारह भाग का रक्खें । कनन्दो के ऊपर दो तिलक और दो भाग का प्रत्यंग चढ़ायें। प्रतिरथ के ऊपर तीन श्रृंग और नंदी के ऊपर दो तिलक चढ़ावें । भद्रनन्दी के ऊपर एक श्रृंग और एक तिलक चढ़ावें । भद्र के ऊपर चार उरु म चढ़ावें, उनमें पहला उत्शृंग छः भाग, दूसरा चार भाग, तीसरा तीन भाग और चोथा दो भाग का रक्खें। ये उरुगों का निर्णय विस्तार से भाघा रक्ख ||४२ से ४४|| रत्नकूटस्तदा नाम शिवलिङ्गेषु कामदः । प्रशस्तः सर्वदेवेषु राज्ञां तु जयकारणम् ||४५|| प्रासादमeat संख्याको ८, प्रत्यंग प्रतिरथे २४, भद्र नन्दी पर भ१६, एक शिखर कुल ६५ ग और तिलक कोणे ४, कोणी पर १६, प्ररथ नदी पर १६ और भद्र नन्दी पर कुल ४४ तिलक | ARUN -baby इति रत्नकूटप्रासादः ॥ १६ ॥ ऊपर कहे हुए स्वरूप बाला रत्नकूट प्रासाद शिवलिंग के लिये बनायें तो सब इच्छित फल को देने वाला है । सब देवों के लिये बनावें तो भी प्रशस्त है और राजाओंों को विजय कराने वाला है ||४५॥ १७- वैडूर्य प्रासाद ' तृतीयं रेखter कर्तव्यं सर्वशोभनम् । वैर्यश्च तदा नाम कर्त्तव्यः सर्वदैवते ॥४६॥ इति वैडूर्यप्रसाद : 11१७॥ इस प्रासाद का तलमान और स्वरूप रत्नकः प्रासाद के अनुसार है। विशेष यह है कि फोटो के फ़ार से तिलक निकाल करके उसके बदले एक तीसरा श्रृंग चढ़ावें । सब
SR No.090379
Book TitlePrasad Mandan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar
PublisherGyansagar Vagarth Vimarsh Kendra Byavar
Publication Year
Total Pages277
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Art
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy