________________
२५४ : पद्मचरित्र और उसमें प्रतिपादित संस्कृति
जहाँ केवली भगवान् रहते हैं २. आकाश में गमन
है ।
उससे चारों ओर सौ-सौ योजन तक सुमिन होता ३. चार मुखों का दिखाई पड़ना । ४. अक्षया का अभाव, ५. उपसर्ग का अभाव, ६. कवल ( ग्रास) अहार का न होना, ७ समस्त विद्याओं का स्वामीपना, ८. केशों और नाखूनों का न बढ़ना, ९. नेत्रों की पलक नहीं टिमकाना, १०. छाया रहित शरीर |
देवकुल १४ अतिशय २०५
-
१. भगवान् को अ मागधी भाग का होना । २. समस्त बोबों में परस्पर मित्रता होना |
३. दिशा का निर्मल होना ।
४. आकाश का निर्मल होना ।
५. सभ ऋतु के फल-फूल धान्यादि का एक ही समय फलना ।
६. एक योजन तक की पृथ्वी का दर्पणवत निर्मल होना ।
७. चलते समय भगवान् के चरण कमल के तले स्वर्ण कमल का होना ।
८. आकाश में जय-जय ध्वनि का होना |
९. मन्द सुगन्ध पवन का चलना ।
१०. सुगन्धमय जल की वृष्टि होना ।
११. पवनकुमार देवों द्वारा भूमि का कण्टक रहित करना ।
१२. समस्त जीवों का आनन्दमय होना ।
१३. भगवान् के आगे धर्मचक्र का चलना ।
१४. छत्र, अमर, ध्वजा, घण्टादि अष्ट मंगल द्रव्यों का साथ रहना ।
द्रव्य निरूपण
धर्म, अवर्म, आकाश, काल, जीव और पुद्गल के भेव मे द्रव्य छह प्रकार २० के है । धर्म- -गमन में परिणत पुद्गल और जीवों को गमन में सहकारी द्रव्य है- -जैसे मछलियों के गमन में जल सहकारी है। गमन न करते हुए पुद्गल व जीवों को धर्मद्रव्य गमन नहीं कराता ।
-
।२०४
अधर्म - ठहरे हुए पुद्गल और जीवों को ठहरने में सहकारी कारण अधर्म
२०२. बाबू ज्ञानचन्द जैन बाल गुटका, प्रथम भाग १० ६७ ।
२०३. १०० १०५।१४२ ।
२०४, गइपरिणयाण धम्मो पुग्गलजीवाण रामण सहयारी ।
तोयं जह मच्छाणं अशा व सो मेई ||१७|| - द्रव्यसंग्रह 1