SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 49
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नीति वाक्यामृतम् "हिन्दी भाषानुवादकर्तृ का मंगलाचरण " प्रथम जिन्होंने षट्कर्मों का, जगती को उपदेश किया । केवलज्ञान विभूति पाकर, मोक्षमार्ग उपदेश दिया ।। नव केवल लब्धि के धारी, उन जिनवर को नमन करूँ । सिद्ध प्रभु का ध्यान लगाकर, टीका का विस्तार करूँ ।। ॥ अनेकान्त सिद्धान्त की प्रतिपादक जो सरस्वती के चरण में शीश झुकाऊँ आज मात J " 7 कलिकाल में मुनि मार्ग का, जब हो रहा कुछ ह्रास था, कैसे धरें दिगम्बर मुद्रा, नहीं हो रहा जब भान था ॥ 2 ॥ धरकर दिगम्बर वीर मुद्रा, सत्य मार्ग दर्शा दिया । उन आदिसागराचार्य चरण में शत शत वन्दन नमन किया ॥ महावीर कीर्ति आचार्य को वन्दन करूँ त्रिकाल, विमल सिन्धु आचार्य के चरणों नाऊँ भाल ॥ ३॥ , अंकलीकर आचार्य जी, आदि सूरि गुरु राज, उनके तृतीय पद पर शोभित हैं यतिराज महान । सन्मति सिन्धु आचार्य को, वन्दन बारम्बार, जिनके सद् उपदेश से कर रही टीका सार | 411 | 10 || 2
SR No.090305
Book TitleNiti Vakyamrutam
Original Sutra AuthorSomdevsuri
AuthorNathulal Jain, Mahendrakumar Shastri
PublisherDigambar Jain Vijaya Granth Prakashan Samiti
Publication Year
Total Pages645
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy