________________
नीति वाक्यामृतम्
N राज्यपद का परिणाम :
बन्धनान्तो नियोगः ||45॥
अन्वयार्थ :- (नियोगः) राज्याधिकार (अन्ते) अन्त में (बन्धनम्) बन्धन (ददाति) देता है ।
विशेषार्थ :- "राजेश्वरी सो नरकेश्वरी" कहावत प्रसिद्ध है । चक्रवर्ती भी पटखण्ड का अधिपति होता है, यदि राज्य करता मरे तो नियम से नरक ही में पड़ता है । विद्वान गुरु ने भी लिखा है कि :
___ न जन्म मृत्युना वाह्यं नोच्चैस्तु पतनं बिना ।
न नियोगच्युतो योगो, नाधिकारोऽस्स्यबन्धनः ॥॥
अर्थ :- जन्म के साथ मृत्यु, उन्नति के साथ अवनति, उत्थान के साथ पतन, ध्यान के सह नियोग-विचलितता, और राज्याधिकार के साथ बन्धन का कष्ट अवश्यम्भावी होता है । दुष्टों से होने वाली हानि :
विपदन्ता खल मैत्री 1460 अन्वयार्थ :- (खलस्य) दुर्जन की (मैत्री) मित्रता (अन्ता) अन्ततः (विपदा) विपत्ति [भवति] होती है। दुष्टों की संगति अन्त में दुःखदायक होती है ।
विशेषार्थ :- संगति-सहवास का मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है । सज्जन या दुर्जन की संगति वैसा ही अच्छा-बुरा फल देती है । कहा है :
संगति कीजै साधु की हरै और की व्याधि । ओछो संगति नीच की आठों पहर उपाधि ||
सत्पुरुषों की संगति करने से अपनी पीड़ा तो दूर होती ही है अन्य का भी दुःख निवारण होता है । खोटेनीच माक्ति की संगति करने से स्व और पर को हर क्षण कष्ट दायक होता है । दुर्जनों के साथ मित्रता नहीं करनी चाहिए । श्री वल्लभदेव ने भी कहा है :
असत्संगात् पराभूतिं याति पूज्योऽपि मानवः ।
लौह संगाद्यतो वहिस्ताड्यते सुघनैपर्ने: ॥1॥ अर्थ :- नीच पुरुषों के साथ सहवास करने से पूज्य पुरुष भी तिरस्कार के पात्र हो जाते हैं । लोहे की संगति करने से निर्दोष अग्नि को भयंकर घनों की मार सहनी पड़ती है । हथौड़े की मार से कुटती
171