________________
गाथाओं का समीकरण
आचारांग नियुक्ति की गाथाएं चूणि और टो का दोनों में व्याख्यात हैं । प्रकाशित चणि में गाथाओं का केवल संकेत मात्र है । अनेक स्थानों पर तो दश गाथाओं के लिए भी केवल 'दसगाहाओ भाणियठवाओं ऐसा उल्लख मात्र मिलता है अतः समीकरण में चूणि का संकेत देना संभव नहीं हो सका । टीका में आयारचूला की नियुक्ति में गाथा संख्या के क्रमांक संलग्न नहीं हैं लेकिन हमने पूरी आचारांग नियुक्ति की संख्या के क्रमांक संलग्न रूप से लगाए हैं । पाठकों की सुविधा के लिए हम आचार्य शीलांक की टीका में आई गाथा संख्या एवं संपादित गाथा संख्या का समीकरण प्रस्तुत कर रहे हैं । इस चार्ट के माध्यम से पाठक सुविधा से टीका की गाथा संख्या खोज सकेंगे। संपावित
संपादित आदी
संपादित
आदी
४५