SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 331
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ E निर्मुक्तिपंचक ३६५, ३६६. संयोगवश दोनों लड़कों ने वहां श्रमणों को देखा। जातिस्मृति ज्ञान से प्रबुद्ध हुए । फिर उन्होंने अपने माता-पिता को प्रतिबोध दिया। कमलावती रानी प्रबुद्ध हुई। उसने इषुकार राजा को प्रबोध दिया। इस प्रकार सीमाधर राजा इषुकार, भृगु पुरोहित, भृगुपत्नी वाशिष्ठी, राजपत्नी कमलावती और दोनों भृगुपुत्र – ये छहों व्यक्ति प्रव्रजित होकर परिनिर्वृत हो गए। गाय अध्ययन समिक्षुक ३६७, २६८. भिक्षु शब्द के चार निक्षेप है नाम, स्थापना, द्रव्य और भाव । द्रव्य भिक्षु के दो क्षेत्र है- बागमतः, नो-आगमतः । आगमतः के तीन भेद हैं-शशरीर, भव्यशरीर और तद्व्यतिरिक्त । तद्व्यतिरिक्त भिक्षु निह्नवादि हैं। जो क्षुत्-कर्म का भेदन करता है, वह भावभिक्षु है । ३६९. मेला, भेदन और भेतव्य-इन तीनों के दो-दो भेद हैं- द्रव्य और भाव । ३७०. द्रव्य भेता है तक्षक, भेदन है परशु और भेतव्य काष्ठ भाव-भेत्ता है साधु, भेदन है तपस्या और भेतव्य हैं आठ प्रकार के कर्म । ३७१. राग, द्वेष, तीन करण, तीन योग, गौरव, शल्य, विकथा, संज्ञा, क्षुत् – माठ प्रकार के कर्म, कषाय और प्रमाद - ये सभी जुत् हैं । ३७२. जो सुव्रती ऋषि इन श्रुत् शब्द वाच्य अवस्थाओं का भेदन करते हैं, वे कर्मग्रंथि का भेदन कर अजरामर स्थानको होते है । सोलहवां अध्ययन : ब्रह्मचर्य समाधि स्थान ३७३. एक के बिना दश नहीं होता अतः एक के ये निक्षेप हैं-नाम, स्थापना, द्रव्य, मातृकापव, संग्रह, पर्याय और भाव- ये सात पृथक् पृथक् होते हैं । ३७४ रा शब्द के छह निक्षेप है--नाम, स्थापना, द्रव्य, क्षेत्र, काल और भाव । दश प्रादेशिक स्कन्ध द्रव्यदश है। अवगाहना स्थिति से दश प्रदेशावगाढ़ स्कन्ध क्षेत्रदश है । दश समय की स्थिति कालदश है । दश संख्या से विवक्षित पर्याय भावदा है। ३७५. ब्रह्म शब्द के चार निक्षेप हैं नाम, स्थापना, द्रव्य और भाव। किसी की ब्रह्म संज्ञा नामब्रह्म है । स्थापना ब्रह्म में ब्राह्मण की उत्पत्ति तथा द्रव्य में अज्ञानियों का वस्तिनिग्रह ज्ञातव्य हैं । ३७६. ब्रह्मचर्य की रक्षा के लिए वस्तिनिग्रह करना भावब्रह्म है। उसके लिए इस अध्ययन में विविक्त शायनासनसेवन आदि जो स्थान निरूपित हैं, उनका वर्जन करना चाहिए । ३७७. चरण शब्द के छह निक्षेपों में द्रव्यचरण है— गतिरूप चरण तथा भक्षणरूप चरण । जिस क्षेत्र और काल में चरण की व्याख्या की जाती हैं, वह क्षेत्रचरण और कालचरण है। मूल और उत्तर गुणों का वरण भावचरण है । १. परि० ६, कथा सं० ४७
SR No.090302
Book TitleNiryukti Panchak
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorMahapragna Acharya, Kusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages822
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy