________________
२१२
निर्मग्य-प्रवचन
भावार्थ:-हे गौतम ! देव चार प्रकार के होते हैं। उन्हें तू सुन । (१) भवनपति (२) वाणच्यन्तर (३) ज्योतिषी और (४) वैमानिक । भवनपति इस पृथ्वी से १०० योजन नीचे की ओर रहते हैं। सामन्यातर १. योजन नीचे रहते हैं । ज्योतिषी देव ७६० योजन इस पृथ्वी से ऊपर की ओर रहते है । परन्तु वैमानिक देव तो इन ज्योतिषी देवों से भी असंख्य योजन ऊपर रहते हैं। मूल:--दसहा उ भवणवासी,
___अट्टहा वणचारिणो । पंचविहा जोइसिया;
दुविहा बेमाणिया तहा ।।१५।। छायाः-दशधा तु भवनवासिना, अष्टधा वनचारिणः ।
पञ्चविधा ज्योतिष्काः, द्विविधा वैमानिकास्तथा ।।१५।। अषयाः -हे इन्द्रभूति ! (मवणबासी) भवनपति देव (सहा) दस प्रकार के होते है । और (वणचरिगो) प्राणव्यातर (अट्टहा) आठ प्रकार के हैं। (जोइसिया) ज्योतिषी (पंचविहा) पांच प्रकार के होते हैं। (तहा) वैसे ही (वेमाणिया) दैमानिक (दविहा) दो प्रकार के हैं।
भावार्थ:-हे गौतम ! मधनपति देव दश प्रकार के हैं। वाणध्यन्तर आठ प्रकार के हैं और ज्योतिषी पांच प्रकार के हैं। वैसे ही वैमानिक देव मी दो प्रकार के हैं । अब भवनति के दश भेद कहते हैं । मूलः--असुरा नागसुवण्णा,
विज्जू अग्गी वियाहिया । दोवोदहि दिसा वाया,
थणिया भवणवासिणो ।।१६। छाया:-असुरा नागा: सुवर्णाः, विद्युतोऽग्रयो व्याख्याता: ।
द्वीपा उदधयो दिशो वायवः, स्तनिता भवनवासिन: ।।१।।