________________
लिमितशास्त्रम
[२०
---- ---लिमितशारप्रम-----
उत्पातयोगप्रकरण अह अंतरिक्स रायो सुव्वइ बहुशाणले युरिसाणं!
पंचममासे मारी होई देसे ण संदेहो॥४४|| अर्थ:
जिस देश में अनेक मनुष्यों की आवाज सुनाई देवे परन्तु बोलने के दाले दिखाई न देते हो तो ऐसा निश्चित् समझाना चाहिये कि उस देश में 2 * पाँचवें माह में मारी की बीमारी होगी।
अह बहु सति धावंति सवदो जुज्झणुपवदंति।
रोवाराव कुणंता भूया लोयरस णासाय॥४५॥ अर्थ :
जिस देश में अनेक मनुष्यों के दौड़ने और लड़ने की आवाजें ज्ञात हों अथवा रुदन का शब्द सुनाई दे तो यहाँ हजारों मनुष्यों का नाश होगा ऐसा जानना चाहिये। ई संझावेलासमये रवयं सिवा चउदस गामपासेसु।
कहदिग्गामुपाद रस्थिविणासंणसंदेहो॥४६|| अर्थ :
यदि संध्या की बेला में गीदड या लोमड़ी गाँव के चारों ओर रोवे तो ऐसा जानना चाहिये कि राजा का मरण होगा।
मज्झण्णेपरचक्कंसंझाए कुणइरोगवाहिभयं। सेसेसुसिवाकालेरोवंती सोहना रत्ती॥४७॥
अर्थ :
यदि अर्द्धरात्रि के समय में गीदड़ रोवे तो परचक्र के भय की सूचना माननी चाहिये । यदि शाम के समय गीदड़ रोवे तो रोग और