SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बोल-चाल की भाषा में इस सूत्र का भावानुवाद प्रस्तुत है : आना, जाना, लगा हुआ है आना यानी जनन-उत्पाद है जाना यानी मरण-व्यय हैं लगा हुआ यानी स्थिर-धौव्य है और है यानी चिर-सत् यही सत्य है यही तथ्य! इससे यह और फलित हुआ, कि देते हुए श्रय परस्पर में मिले हैं ये सर्व-द्रव्य पय-शक्कर से घुले हैं शोभे तथापि अपने-अपने गुणों से छोड़े नहीं निज स्वभाव युगों-युगों से । फिर कौन किसको कब ग्रहण कर सकता है ? फिर कौन किसका कब हरण कर सकता है? अपना स्वामी आप है अपना कामी आप है। फिर कौन किसका कब भरण कर सकता है? फिर भी, खेद है ग्रहण-संग्रहण का भाव होता है सो भवानुगामी पाप है। अधिक कथन से विराम हो आज तक यह रहस्य खुला कहाँ ? जो 'है' वह सब सत् मूक माटी :: 185
SR No.090285
Book TitleMook Mati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVidyasagar Acharya
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year
Total Pages510
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy