SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -३८. [२२.१५ 1 वणवण्णु संधु अण जय भव भव॑त जय सूर्येणाह जय गोरिरमण जय तिजरबद्दण जय मोक्खभग्ग जय सोमसीस जय णायहारसुतिलोषणाससुरयंत वित्तणीसरियविमल जय वेयभासि डिंभ कंपावियक्क महाकवि पुष्पवन्त विरचित २२ खमभावु पुण्णु । अमराहिवेण । जय दाणवंत | विरयविवाह ! जय सुविसगमण | जय मयणमण | णिग्गंथ जग्ग जय तिहुणी | भूसियसरीर । हर हरविलास | पब्भाररत । चवयणकमल । पपयासि । जय परमबंभ कयधम्मचक्क | १९ ५ १० १५ २२ इन्द्रने उनको स्तुति शुरू की - "आप नवस्वर्णवर्ण के समान हैं, आपका क्षमाभाव पूर्ण हो चुका है, भवका अन्त करनेवाले हे शंकर आपकी जय हो । दानशील आपकी जय हो। हे भूतनाथ ( सकल प्राणियों के स्वामी ), आपकी जय हो । विवाहसे विरक्त आपकी जय हो । गौरीरमण (पार्वती सरस्वती से रमण करनेवाले ) आपकी जय हो, सुवृषगमन ( धर्मका प्रवर्तन करनेवाले, बेलपर गमन करनेवाले ) आपकी जय हो। त्रिपुर दहन ( त्रिपुरराक्षसका दहन करनेवाले और जन्म जरा और मरणका नाश करनेवाले ) आपकी जय हो, मोक्षमार्ग ( मोक्षमार्ग स्वरूप, बाण छोड़नेवाले ) आपकी जय हो, हे निर्ग्रन्थनग्न आपकी जय हो । हे सोमशिष्य ( शान्त शिष्य, चन्द्रमस्तक ) आपकी जय हो । त्रिभुवस्वामी ( त्रिलोकस्वामी त्रिपथगा स्वामी) आपकी जय हो । हे नाथभार ( सन्मार्ग धारण करनेवाले और नागोंको धारण करनेवाले ) आपको जय हो । भूषित शरीर ( अलंकृत शरीर, भभूतसे अलंकृत शरीर ) आपकी जय हो । हे सुतिलोयनाश ( त्रिलोकका नाश करनेवाले, तीन नेत्रोंको धारण करनेवाले ) हे हर ( शिव, धर्मंधर) आपको जय हो, हरविलास ( कोड़ा रहित विशिष्ट क्रीड़ावाले ) आपकी जय हो । सुरयंतवित्त प्रारभाररक ( सुरतिका अन्त करनेवाले, वश्तिके व्रतमें लीन रहनेवाले, सुरतिमें अन्तत प्रयत्नशील रहनेवाले ) गोसरियविमल ( जिससे विशिष्ट मल अलग हो चुके हैं, ऐसे जो चार मुख रूपो कमलवाले हैं। वेदभाषी ( ज्ञानको प्रकाशित करनेवाले, वेदको प्रकाशित करनेवाले ) आपकी जय हो । सुवह पयासी ( पशुवध करनेवाले, पशुओंके लिए भी पथ प्रकाशक ) आपकी जय हो । निर्दग्धदम्भ ( दम्भको जलानेवाले, निकृष्ट दम्भवाले ) आपकी जय हो। हे परम ब्रह्म (परमात्मस्वरूप, ब्रह्मा, विष्णु और महेश स्वरूप ) आपकी जय हो, अर्कको कम्पित करनेवाले हे धर्मवक २२. १. P भूषणा । २ A डिंभ |
SR No.090275
Book TitleMahapurana Part 3
Original Sutra AuthorPushpadant
AuthorP L Vaidya
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2001
Total Pages522
LanguageHindi, Apbhramsa
ClassificationBook_Devnagari & Mythology
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy