SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 106
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संधि ४३ दप्पिट्ठदुट्ठपाविट्ठजगजणियभावु दावियपहु॥ कम्मटुगंठिणिवणखमु पणवेप्पिणु पउमप्पहु ॥ध्रुवक।। जिरंतर जो तवलच्छिणिकेउ गइंदखगिंदविसंकियकेउ । परजिउ जेण रणे झसकेउ समुग्गउ जो कुगईखयकेउ। णियोयममग्गणिओइयसीसु अपासु अवासु अणीसु रिसीसु । वियड्ढविवाइविइण्णवियारु रयासववारु विमुक्कवियारु । विवजिउ जेण वियालविहारु सयौ गलकंदलु जस्स विहारु । कडीयलि मेहल णेय णिबद्ध ण कामिणि जेण सणेह णिबद्ध । खयासरिसित्तसरोसहुयासु सुझाणदवग्गिसिहोहहुयासु। भडारउ जोरुणपंकयभासु अमिच्छअतुच्छपयापियभासु । पमेल्लिउ जो विहिणा विविहेणे णमामि तमीसमहं तिविहेण । समिच्छियणिक्खंयसोक्खपयस्स णइच्छियविप्पवियप्पपय॑स्स । दुगुंछियकर्जामयाइणयंस्स भणामि समायरियं इणेयस्स । सन्धि ४३ दर्पसे भरे, दुष्ट और पापी जगमें शुभभाव उत्पन्न करनेवाले पथ-प्रदर्शक अष्टकर्मोंकी गांठको नष्ट करनेमें सक्षम पद्मप्रभुको मैं प्रणाम करता हूँ। जो निरन्तर तपरूपी लक्ष्मीके निकेतन हैं, जिनका ध्वज गजेन्द्र, गरुड़ और वृषभेन्द्रसे अंकित है, जिन्होंने युद्ध में कामदेवको पराजित कर दिया है, जो कुगतिके क्षयके लिए उद्यत हैं, जिन्होंने शिष्योंको अपने आगममार्गमें नियोजित किया है, जो बन्धनरहित, गृहविहीन, अनीश, और ऋषीश्वर हैं। जिन्होंने विदग्ध विवादियोंसे विचार किया है, जो कोके आस्रव-द्वारको रोकनेवाले और विकारोंसे मुक्त हैं। जिन्होंने असमयका विहार करना छोड़ दिया है, जिनका गला सदेव हारसे रहित है। जिन्होंने कटितलपर मेखला नहीं बांधी। जिनसे कामिनी स्नेहबद्ध नहीं है, जिन्होंने क्रोधरूपी ज्वालाको क्षमारूपी नदीसे शान्त कर दिया है, जिन्होंने सुध्यानरूपी दावाग्निके शिखासमूहमें इच्छाओंको होम दिया है, जो अरुण कमलोंकी कान्तिवाले हैं, जिनकी भाषा मिथ्यात्व रहित प्रचुर जनताके लिए प्रिय है, जो विविध क्रमोंसे रहित हैं, मैं उन ईशको तीन प्रकारसे प्रणाम करता हूँ। जिन्होंने विप्रोंके विकल्पोंसे युक्त ( संशयापन्न ) पदकी इच्छा नहीं की है, जिन्होंने अक्षय सुखपदकी इच्छा की है, जिन्होंने कृष्ण मृगाजिनकी निन्दा की है, मैं ऐसे इनके (पद्मप्रभुके) १.१. A समग्गउ । २. A णियागम । ३. A सयामयकंदलु । ४. A P पयासियभासु । ५. A तिविहेण । ६. A अक्खयसोक्खपयासु । ७. A 1८. P कण्हमयं अइणस्स । ९. Pइणमस्स । १२
SR No.090275
Book TitleMahapurana Part 3
Original Sutra AuthorPushpadant
AuthorP L Vaidya
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2001
Total Pages522
LanguageHindi, Apbhramsa
ClassificationBook_Devnagari & Mythology
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy