SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 90
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Bandhasvamitva The five primordial substances bind. This is why the five substances are also included in the fourth *gunasthan* of *karman* *kayayog*. *Aharak* *kayayognik*, meaning *Aharak* *kayayog* and *Aharakmishn* *kayayog*, are both found in the sixth *gunasthan*. Therefore, in both these *yog* paths, there is a binding of 63 substances, similar to the sixth *gunasthan*. In *Aharak* *kayayog*, there are two *gunasthanas*: *pramat* and *apramat* *virat*. When the fourteen *purvadhari* perform *Aharak* body, they are *pramat* due to the use of *labdhi*. This is the sixth *gunasthan*. At that time, when they begin the *Aharak* body, they are mixed with *oudarik*. This means that the sixth *gunasthan* exists in both *Aharakmishr* and *Aharak* *yogas*. However, later, with the power of *vishuddhi*, they come to the seventh *gunasthan*, and then it is only *Aharak* *yog*. This means that in *Aharak* *yog*, there are two *gunasthanas*: the sixth and the seventh. In *Aharakmishr* *kayayog*, there is only the sixth *gunasthan*. Therefore, in the sixth *gunasthan*, there is a binding of 63 substances. Of these substances, when the six substances of *shok*, *arati*, *asthir* *dvik*, *ayash* *kiiti*, and *asata* *vedaniya* are reduced, there is a binding of 57 substances in the seventh. If *devayu* is also bound, then there is a binding of 56 substances. In the 146th verse of *Panchasangrah* *Sapttatika*, it is stated that *Aharak* *yog* and *Aharakmishn* *kayayog* bind 57 and 63 substances respectively. This means that *Aharak* *kayayog* binds 63 substances in the sixth *gunasthan* and 57 in the seventh, while *Aharakmishn* *kayayog* binds 63 substances in the sixth *gunasthan*. As it is considered in this *karmagranth*, so is the ancient *bandhasvamitva*.
Page Text
________________ मन्धस्वामित्व आदि पाँच प्रकृतियों को बाँधते हैं । इसी से कार्मण काययोग के चौथे गुणस्थान में उक्त पांच प्रकृतियों को भी ग्रहण किया गया है। आहारक काययोगनिक, अर्थात आहारक काययोग और आहा. रकमिश्न काययोग-ये दोनों छठे गुणस्थान में पाये जाते हैं । अतः छठे गुणस्थान के समान इन दोनों योग मार्गणाओं में ६३ प्रकृतियों का बंध होता है। आहारक काययोग में प्रमत्त और अप्रमत्त विरत ये दो गुणस्थान होते हैं। जब चौदह पूर्वधारी आहारक शरीर करता है, उस समय लब्धि का उपयोग करने से प्रमादयुक्त होता है, तब छठा मुगास्थान होता है । उस समय आहारक शरीर का प्रारम्भ करते समय वह औदारिक के साथ मिश्र होता है। अर्थात् आहारकमिश्र और आहारक इन दो योगों में छठा गुणस्थान होता है, किन्तु बाद में विशुद्धि की शक्ति से साल गुणस्थान में आता है, तब आहारकयोग ही होता है । अर्थात् आहारकयोग में छठा और सातवां ये दो मुणस्थान तथा आहारकमिश्र काययोग में छठा गुणस्थान होता है । तब छठे गुणस्थान में ६३ प्रकृतियों का बन्ध करता है । उक्त प्रकृतियों में शोक, अरति, अस्थिरद्विक, अयश कीति और असाता वेदनीय इन छह प्रकृलियों को कम करने पर सातवें में ५७ प्रकृतियों का और देवायु का बन्ध में करे तो ५६ प्रकृतियों का बन्ध करता है । पंचसंग्रह सप्ततिका की गाथा १४६ में बताया गया है कि आहारकयोग और आहार कमिश्य काययोग वाले अनुक्रम से ५७ और ६३ प्रकृतियों का बन्ध करते हैं। यानी' आहारक काययोग वाला छठे गुणस्थान में ६३ और सातवें गुणस्थान में ५७ प्रकृतियों का बन्ध करता है और आहारकमिश्न काययोग वाला छठे गुणस्थान में ६३ प्रकृतियों का बन्ध करता है। जैसा इस कर्मग्रन्थ में माना हैं, उसी प्रकार प्राचीन बन्धस्वामित्व
SR No.090241
Book TitleKarmagrantha Part 3
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages267
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy