SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 108
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Translation: 78 Therefore, in this Samyaktv, generally 75 Prakṛtis are bound, in the plant Guṇasthāna 75, in the fifth 66, in the sixth 62, in the seventh 58, in the eighth 585626, in the ninth 22021120.16.18, in the tenth 17, and in the eleventh Guṇasthāna 1 Prakṛti is said to be bound. Vedakasamyaktv is also called Kṣayopamika Samyaktv. Kṣayopamika Samyaktv destroys the arising of Mithyatva and pacifies the non-arising. Therefore, it is called Kṣayopamika Samyaktv. This Samyaktv occurs in four Guṇasthānas from the fourth to the seventh. In this, the binding of Āhāravik also occurs, generally 79 Prakṛtis are bound, and specifically, in comparison to the Muṇasthāna, in the fourth Guṇasthāna 77, in the fifth 67, in the sixth 63, and in the seventh 56 or 58 Prakṛtis are bound. After that, the series begins. Therefore, in the Upasama series, there is Upasama Samyaktv, and in the Kṣapaka series, there is Kṣayika Samyaktv. The special characteristic of Aupaśamika and Kṣayopamika Samyaktv is that Kṣayopamika Samyaktv experiences the arising of the region of Mithyatva-mohaniya, and Upasama Samyaktv does not experience either the arising of the result or the arising of the region. In Kṣayopamika Samyaktv, there are Pudgalas of Mithyatva-mohaniya, therefore it is called Vedaka. In summary, in Aupaśamika Samyaktv, there is no experience of the result of the particles of Mithyatva, nor from the region. But in Kṣayopamika Samyaktv, there is experience in comparison to the region. From the destruction of all three types of Darśana-mohaniya Karma, which are the causes of the world, there is Kṣayika Samyaktv. In this Samyaktv, there are eleven Guṇasthānas from the fourth to the fourteenth. In this, the binding of Āhāraka-dvik can occur. Therefore, generally, its binding is of 79 Prakṛtis, and in comparison to the Guṇasthānas, it is the same in each Guṇasthāna. That is, in Avirata 77, in Deśavira
Page Text
________________ ७८ अतएव इस सम्यक्त्व में सामान्य रूप से ७५ प्रकृतियों का सथा पौधे गुणस्थान में ७५, पांचवें में ६६, छठे में ६२, सातवें में ५८, आठवें में ५८५६२६. नौवे में २२०२११२०।१६।१८, दसवें में १७ और ग्यारहवें गुणस्थान में १ प्रकृति का बन्धस्वामित्व बताया है। वेदकसम्यक्रन का दूसरा नाम क्षायोपमिक सम्यक्त्व भी है। क्षायोपशमिक सम्यक्त्वी उदय प्राप्त मिथ्यात्व का क्षय और अनुदयप्राप्त का उपशम करता है। इसीलिए इसे क्षायोपशमिक सम्यक्त्व कहते हैं । यह सम्यक्त्व चौथे से सात तक चार गुणस्थानों में होता है। इसमें आहाराविक का भी संघसा इसा बन्धस्वामित्व सामान्य से ७९ प्रकृतियों का और विशेष रूप से मुणस्थाम की अपेक्षा चौथे गुणस्थान में ७७, पांचवें में ६७, छठे में ६३ और सातवे में ५६ या ५८ प्रकृतियों का है । उसके बाद श्रेणी का प्रारम्भ हो जाता है । इसलिए उपशम श्रेणी में उपशम सम्यक्त्व और क्षपक श्रेणी में क्षायिक सम्यक्त्व होता है। ___औपशमिक और क्षायोपामिक सम्यक्त्व में यह विशेषता है कि क्षायोशपमिक सम्यक्त्वी मिथ्यात्वमोहनीय के प्रदेशोदय का अनुभव करता है, और उपशम सम्यक्त्वो विपाकोदय तथा प्रदेशोदय दोनों का ही अनुभव नहीं करता है । क्षायोपशमिक सम्यक्त्व में मिथ्यात्व मोहनीय के पुद्गल होते हैं, इसीलिए उसे वेदक कहा जाता है । सारांश मह है कि औपशमिक सम्यक्त्व में मिथ्यात्व के दलिकों का विपाक और प्रदेश से भी वेदन नहीं होता है. किन्तु बायोपामिक सम्यक्त्व में प्रदेश की अपेक्षा वेदन होता है। संसार के कारणभूत तीनों प्रकार के दर्शनमोहनीय कर्म के क्षय से क्षायिक सम्यक्त्व होता है। इस सम्यक्त्व में चौथे से लेकर चौदहवें तक ग्यारह गुणस्थान होते हैं। इसमें आहारकद्विक का बन्ध हो सकता है। इसलिये सामान्य रूप से इसका बन्धस्वामित्व ७९ प्रकृतियों का और गुणस्थानों की अपेक्षा प्रत्येक गुणस्थान में बन्धाधिकार के समान है । अर्थात् अविरत में ७७, देशविरत मैं
SR No.090241
Book TitleKarmagrantha Part 3
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year
Total Pages267
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy