SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गा० २३३ ] परूवणा, पुव्वमेव विहासियत्तादो। एतो अंतरकरणे कदे मोहणीयस्साणुपुव्वीसंकमो rate परिवाडी पट्टदि त्ति जाणावणद्वमुवरिमाओ तिष्णि सुत्तगाहाओ पढइ * सव्वस्स मोहणीयस्स आणुपुव्वी य संकमो होइ । लोभकसाये णियमा असंकमो होइ बोद्धव्वो ॥३॥ * संछुहृदि पुरिसवेदे इत्थवेदं णव सयं चेव । सप्तेव णोकसाये णियमा कोपम्हि संछुहदि ॥ ४ ॥ * कोहं संछुहइ माणे माणं मायाए नियमसा छुहइ । मायं च छुहइ लोहे पडिलोमो संकमो णत्थि ॥५॥ $ ३१८ गतार्थत्वान्नात्र किंचिद् व्याख्येयमस्ति एत्तो छट्ठी सुत्तगाहा- १४१ * जो जम्हि संछुहंतो णियमा बंधम्हि होइ संछुहणा । बंधेण हीणदरगे अहिये वा संकमो णत्थि || ६ || प्ररूपणा सुगम है, क्योंकि इसकी पहलेही विभाषा कर आये हैं । इसके आगे अन्तरकरण करलेनेपर मोहनीय कर्मका आनुपूर्वी संक्रम इस परिपाटीसे प्रवृत्त होता है, इस बातका ज्ञान करानेकेलिये आगे तीन सूत्रगाथाओं को पढ़ते हैं * आगे मोहनीयकर्म की सब प्रकृतियोंका आनुपूर्वी संक्रम होता है । किन्तु arretreat नियमसे संक्रम नहीं होता, ऐसा जानना चाहिये || ३ ॥ * स्त्रीवेद और नपुंसक वेदका नियमसे पुरुषवेदमें संक्रमण करता है । तथा पुरुषवेद सहित सात नोकषायका नियमसे क्रोधसंज्वलन में संक्रमण करता है ||४|| * वह क्षपक क्रोधसंज्वलनको नियमसे मानसंज्वलन में संक्रान्त करता है, - मानसंज्वलनको नियमसे मायासंज्वलनमें संक्रान्त करता है । तथा मायासंज्वलनको नियमसे लोभसंज्वलनमें संक्रान्त करता है । इनका प्रतिलोमविधिसे संक्रम नहीं होता ||५|| ३१८ इन सूत्रगाथाओं का अर्थ ज्ञात हो जानेसे इनके विषय में कुछ व्याख्यान करने योग्य नहीं है । अब इसके आगे छठी सूत्रगाथा कहते हैं * जो जीव जिस बध्यमान प्रकृतिमें संक्रमण करता है उसका नियमसे बन्धमें ही संक्रमण होता है । तथा उसका बन्धसे हीनतर स्थिति में भी संक्रमण करता है, किन्तु बन्धसे अधिकतर स्थितिमें संक्रमण नहीं होता || ६ || १. कोहस्स ता० ।
SR No.090228
Book TitleKasaypahudam Part 16
Original Sutra AuthorGundharacharya
AuthorFulchandra Jain Shastri, Kailashchandra Shastri
PublisherBharatvarshiya Digambar Jain Sangh
Publication Year2000
Total Pages282
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Karma, & Religion
File Size25 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy