________________
गा० ६२] उत्तरपयडिअणुभागउदीरणाए अप्पाबहुअं
१३३ * पच्चक्खाणावरणजहण्णाणुभागउदीरणा अण्णदरा अणंतगुणा ।
$ ३६६. कुदो ! दोण्हमेदेसि सामित्तभेदाभावे वि देस-सयलसंजमपडिबंधित्तमस्सियूण तहामावसिद्धीए णिप्पडिबंधमुवलंभादो।
* सम्मामिच्छत्तस्स जहण्णाणुभागुदीरणा अगंतगुणा ।
३६७. कुदो ? सव्वघादिविट्ठाणियत्ताविसेसे वि सम्माइट्ठिविसोहीदो सम्मामिच्छाइट्ठिविसोहीए अणंतगुणहीणत्तमस्सियूण तहाभावोवलंभादो।
* अणंताणुबंधीणं जहण्णाणुभागउदीरणा अण्णदरा अणंतगुणा ।
$ ३६८. कुदो ? सम्मामिच्छाइट्ठिविसोहीदो अणंतगुणहीणमिच्छाइद्विविसोहीए जहण्णसामित्तपडिलंभादो।
* मिच्छत्तस्स जहण्णाणुभागुदीरणा अणंतगुणा।
३६९. सुगममेदं । एवं णिरयोघो समत्तो।
६ ३७०. एवं पढमाए । विदियादि सत्तमि त्ति एवं चेव, विसेसाभावादो। तिरिक्खेसु पंचिंदियतिरिक्खतिए एसो चेव जहण्णप्पाबहुआलावो कायव्यो । णवरि अप्पप्पणो उदीरणापयडीओ जाणियवाओ। अण्णं च अपच्चक्खाणादो हेट्ठा
* उससे प्रत्याख्यानावरण कर्मोकी अन्यतर जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी है।
$३६६. क्योंकि इन दोनोंके स्वामित्वमें भेद नहीं होनेपर भी ये क्रमसे देशसंयम और सकलसंयमका प्रतिबन्ध करते हैं, इसलिए इनके उक्त प्रकारसे अल्पबहुत्वकी सिद्धि निःप्रतिबन्धरूपसे पाई जाती है।
* उससे सम्यग्मिथ्यात्वकी जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी है ।
$३६७. क्योंकि सर्वघाति द्विस्थानीयपनेकी अपेक्षा विशेषता न होनेपर भी सम्यग्दृष्टिकी विशुद्धिसे सम्यग्मिथ्यादृष्टिकी विशुद्धिके अनन्तगुणे हीनपनेका आलम्बन लेकर प्रत्याख्यानावरणकी अन्यतर प्रकृतिकी जघन्य अनुभाग उदीरणासे सम्यग्मिथ्यात्वकी जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी उपलब्ध होती है। ___* उससे अनन्तानुबन्धियोंकी अन्यतर जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी है ।
$ ३६८. क्योंकि सम्यग्मिथ्यादृष्टिकी विशुद्धिसे अनन्तगुणी हीन मिथ्यादृष्टिकी विशुद्धिद्वारा इसका जघन्य स्वमित्व उपलब्ध होता है।
* उससे मिथ्यात्वकी जघन्य अनुभाग उदीरणा अनन्तगुणी है । ६३६९. यह सूत्र सुगम है।
__इस प्रकार नरकगतिकी अपेक्षा ओघ अल्पबहुत्व समाप्त हुआ।
$ ३७०. इसी प्रकार पहली पृथिवीमें जानना चाहिए। दूसरी पृथिवीसे लेकर सातवीं पृथिवी तक इसी प्रकार अल्पबहुत्व है, क्योंकि उससे इसमें कोई विशेषता नहीं है । तिर्यञ्चोंमें और पश्चेन्द्रिय तिर्यश्चत्रिकमें यही जघन्य अल्पबहुत्व आलाप करना चाहिए। इतनी विशेषता है कि अपनी-अपनी उदीरणा प्रकृतियाँ जाननी चाहिए। अन्य विशेषता यह है कि अप्रत्या