________________
646! जैन समाज का वृहद इतिहास
विशेष : धार्मिक स्वभाव के हैं। सभी तीथों की वंदना कर चुके हैं । पंचकल्याणकों में इन्द्र पद से सुशोभित होते रहते हैं । सम्मेद शिखर के समवशरण मंदिर में मूर्ति विराजमान कर चुके हैं। मुनि श्री भावसागर यम सल्लेखना 5 वर्ष पूर्व चालीस गांव में हुई थी। वहीं पर आप मन्दिर निर्माण करवा रहे हैं । आपके छोटे भाई के सुपुत्र श्री नन्दलाल सेठी वर्तमान में म्युनिसिपल के सदस्य हैं। आप इसके पूर्व जैन समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। चालीस गाँव में 400) करीब जैन समाज है उनमें 15 धर खाण्डेलवालों के तथा पोरवालों के 10 घर हैं 1 आपके तोन भाईयों में कुंजीलाल जी एवं हंसराज जी औरंगाबाद में व्यवसायरत हैं तथा प्रेमचन्द जी का स्वर्गवास हो चुका है।
पता :- बच्छराज छिगनलाल सेठी
भगवान महावीर मार्ग,चालीस गाँव (जलगांव ) महाराष्ट्र श्री बोदूलाल सेठी
आप मूलतः बाय ग्राम (राज) के निवासी थे। वहाँ से करीब 50 वर्ष पूर्व हैदराबाद आये और टायर व्यवसाय में लग गये । वर्तमान में आप 80 वर्ष के हैं। आपकी पत्नी का नाम श्रीमती ताराबाई है । आपको पांच पुत्रों के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त है।
सेठी जी जैन समाज हैदराबाद प्रबन्ध कारिणी कमेटी के सदस्य हैं । मुनिभक्त हैं । आहार देने में पूर्ण रुचि रखते हैं। सभी तीर्थों को वंदना कर चुके हैं। आप हैदराबाद पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह में इन्द्र इन्द्राणी के पद से सुशोभित हो चुके हैं । मन्दिरों के जीर्णोद्धार में योग देते हैं।
___ आपके पांच पुत्रों में 50 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र श्री माणकचन्द हैं । दूसरे पुत्र श्री त्रिलोकचन्द 49 वर्षीय युवा हैं । पत्नी का नाम कंचन बाई है 12 पुत्र एवं एक पुत्री के पिता हैं । तीसरा पुत्र राजेन्द्रकुमार (43 वर्ष) को पली श्रीमती निर्मलादेवी के एक पुत्र एवं तीन पुत्रियाँ हैं । चतुर्थ पुत्र श्री प्रकाशचन्द (40 वर्ष) की पत्नी का नाम कंचनबाई है। तीन पुत्रियों एवं एक पुत्र की मां है । सबसे छोटे पुत्र सुरेशकुमार 37 वर्षीय युवा हैं 1 पत्नी का नाम मंजू है जो दशलक्षण व्रत के उपवास कर चुकी हैं।
पता : 15/1-503/ए/172 अशोक मार्केट, हैदराबाद | श्री भरतकुमार काला
जन्मतिथि - 4 जुलाई सन 1947 शिक्षा - एम.एस.सी.(स्टेटिक्स)
आपके पिता श्री तेजपाल जी काला सुप्रसिद्ध आगमनिष्ठ,मुनिभक्त एवं जैन दर्शन पत्र के संपादक थे । आपकी माताजी श्रीमती जानकी देवी काला धर्मपरायण महिला हैं। आपका विवाह उज्जैन निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी पं. सत्यन्धर कुमार जी सेठी की सुपुत्री श्रीमती शैलबाला के साथ संपन्न हुआ है । श्रीमती शैलबाला बी.ए. है अच्छी लेखिका हैं तथा धार्मिक सामाजिक कार्यों में रुचि रखती हैं।
श्री काला जी महासभा के कट्टर समर्थक हैं । मुनिभक्त हैं तथा निर्भय होकर अपना कार्य करते हैं । जम्बूद्वीप ज्ञान ज्योति का सारे महाराष्ट्र में आपने ही सफलता पूर्वक संयोजन किया था ।