________________
5421 जैन समाज का वृहद इतिहास श्री महावीरप्रसाद पाटनी
राणोली (सीकर, राजस्थान) में 12 सितम्बर सन् 1933 को जन्मे श्री महावीरप्रसाद पाटनी मैट्रिक पास करके कपड़ा व्यवसाय में लग गये । आप 6 भाई एवं 3 बहिन वाले हैं। आपके पिता स्व. भगतूलाल जी पाटनी एवं माता श्रीमती जडावबाई का आपके जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ा है । श्रीमती शांतिदेवी के साथ आपका विवाह संपन्न हुआ। आप दोनों को चार पुत्र एवं दो पुत्रियों के माता-पिता होने का सौभाग्य प्राप्त है।
मिक्षेत्र
हाल ही में कोडरमा रेलवे स्टेशन को रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। अभक की राजधानी झुमरीतिलैया में व्यवसायरत तथा क्लाथ डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष,कोडरमा व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष और छोटानागपुर सांस्कृतिक सेवा केन्द्र के महामंत्री । बिहार राज्य दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास परिषद् के निर्वाचित सदस्य । ऋषभचन्द केसरीपल ट्रस्ट,नवादा,दिगम्बर जैन महासमिति बिहार राज्य दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास सुरक्षा समिति, विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और बिहार प्रान्तीय मारवाडी सम्मेलन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी,दिगम्बर जैन समाज,झुमरीतिलैया के भूतपूर्व प्र.मंत्री , कल्याण निकेतन (श्री दिगम्बर जैन समाज,झुमरीतिलैया के भूतपूर्व प्र.मंत्री,(कल्याण निकेतन) श्री दिगम्बर जैन भगवान पार्श्वनाथ ट्रस्ट के अन्तर्गत मधुबन से सक्रिय रूप से संबंधित हैं।
___ आपके महत्वपूर्ण योगदान से ही बिहार में जम्बूद्वीप ज्ञानज्योति का प्रवर्तन सांगोपांग रूप से सफल रहा। बिहार में जनमंगल महाकलश,एवं धर्मचक्र प्रवर्तन की सफलता में भी उल्लेखनीय सेवायें रही हैं । श्री पाटनी झुमरीतिलैया की अनेक शिक्षा संस्थाओं से संबंध रखते हैं । मधुरभाषी मिलनसार,उत्साही,धर्मात्मा एवं तेजस्वी । कार्यशैली आश्चर्यजनक है झुमरीतिलैया समाज के तत्वावधान में आयोजित इन्द्रध्वज विधान आपके कुशल नेतृत्व में चिरस्मरणीय रूप से सफल रहा। आप युवकों के प्रेरणा स्तंभ हैं कार्य करने के लिये आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। श्री विनोद,बिहार अभ्रक डीलर्स एसो. के उपाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सचिव (सन् 1985-86) भी रहे हैं। महावीर जी का पूरा परिवार जनसेवा में रुचि रखता है |
पता- राजगढियारोड,पो. झुमरीतिलैया (बिहार) 825409 श्री महेन्द्रकुमार गंगवाल
आपके दादाजी श्री गोधूलाल जी श्यामजी खाटू (राज) से 100 वर्ष पूर्व गया आये और यहीं बस गये । आपके पिताजी श्री सुगनचंद जी गंगवाल का 55 वर्ष की आयु में सन् 1968 में तथा माताजी श्रीमती सुगनीदेवी का स्वर्गवास सन् 1979 में हो गया। 20 सितम्बर,1942 को आपका जन्म हुआ। आपने भिण्ड में इन्टर साइन्स तक शिक्षा प्राप्त की और फिर वस्त्र व्यवसाय एवं होजरी होलसेल का कार्य करने लगे । सन् 1964 में आपका विवाह श्रीमती चमेलीदेवी से हुआ । जो सुगनचंद जी गोधा मारोठ वालों की पुत्री हैं । आप वर्तमान में चार पुत्रों अनिलकुमार, सुनील, सुजीत एवं संदीप से सुशोभित हैं।
श्री गंगवाल गया पंचकल्याणक में इन्द्र के पद से सुशोभित हुये थे । आपके माता-पिता ने सभी तीर्थों की वंदना की थी। आपने गया में सुगनचंद महेन्द्रकुमार चेरिटेबल ट्रस्ट स्थापित किया जिसके माध्यम से 10 शिविर लगाये जा चुके हैं तथा करीब 1400 मरीज आरोग्य लाभ ले चुके हैं । गया की सभी सामाजिक संस्थाओं में आपका योगदान रहता है।
पता: गोधूलाल लक्ष्मीनारायण जैन,के.पी.रोड,गया (बिहार)