________________
बिहार प्रदेश का जैन समाज /517
1.ज्येष्ठ पुत्र श्री प्रकाशचन्द जी हैं जिनकी आयु 43 वर्ष की है । पत्नी का नाम श्रीमती
चन्दा देवी है । जो स्व.मांगीलाल जी पाटनी रांची की सुपुत्री है । आपके 2 पुत्र एवं तीन पुत्रियां .: हैं। बड़े पुत्र संजय ने बी.कॉम. कर लिया है। मनोज पढ़ रहा है । तीन पुत्रियाँ सुमन, संगीता
एवं नीता पढ़ रही हैं।
2. द्वितीय पुत्र श्री रामचन्द्र है । आपकी धर्मपत्नी ऊषा देवी हैं । आपके भी दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं । दोनों पुत्र विकास एवं लोकेश, पुत्रियाँ किरन मोनिका एवं रंजिता पढ़ रही
श्रीमती केशरी देवी सेठी
3. तृतीय पुत्र श्री सुरेश कुमार हैं । बी .काम. हैं। 34 वर्षीय है । पत्नी का नाम लता जैन है। एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं । पुत्र शैलेश कुमार एवं पुत्री चिक्फी, मिक्की है।
4. चतुर्थ पुत्र श्री अनिलकुमार अभी अविवाहित हैं । बीकॉम. कर चुका है।
5. चार पुत्रियाँ सुलोचना, बीना ,नीलम एवं मीना सभी का विवाह हो चुका है।
विशेष : आपने जसपुर में संपन्न वेदी प्रतिष्ठा में विशेष योगदान दिया था । वर्तमान में जसपुर जैन समाज के कोषाध्यक्ष हैं । आपके पिताजी श्री बिरधीचन्द जी जसपुर दि. जैन समाज के अध्यक्ष रहे थे । आपने सभी तीर्थों की वंदना कर ली है।
पता : सेठी निवास,रांची हैण्डलूम एम्पोरियम रांची (बिहार) श्री कमलकुमार रारा
स्व. रामावतार लाल शराजी के सुपुत्र श्री कमलकुमार जी स्थानीय डाल्टनगंज जैन समाज के 15 वर्ष तक मंत्री रहे । एलामू चैम्बर आफ कामर्स के सदस्य एवं लायन्स क्लब
के सक्रिय सदस्य हैं। आपकी माताजी सरबतीदेवी जी कुचामन के श्री गंभीरमल जी पांड्या की सुपुत्री हैं ।
आपका जन्म 2 मई सन् 1942 को हुआ। इन्टर साइन्स से करने के पश्चात स्टील फर्नीचर के व्यवसाय से जड गये। सन् 1963 में आपका विवाह पुष्पादेवी से हुआ जो रायबहादुर राजकुमार सिंह जी की पोत्री हैं । उनसे आपको : पुत्र पंकज एवं नीरज तथा एक पुत्री प्रिय' की प्राप्ति हुई । प्रिया का विवाह इन्दौर के शांतिलाल जी टोगरा के सुपुत्र राजेश कुमार से
* हो चुका है। श्री राजकुमार जैन