________________
गजस्थान प्रदेश का जैन समाज/497
श्री शिखरचन्द सोनी
अजमेर की सभी संस्थाओं से जुड़े हुये एवं मुमुक्षु मंडन के सक्रिय कार्यकर्ता श्री शिखरचन्द सोनो का जन्म भादवा बुदी पंचमी संवत् 1970 को हुआ । सन् 1954 में मैट्रिक किया और राजकीय सेवा में चले गये । 28 वर्ष तक सर्विस करने के पश्चात वहां से सेवानिवृत्त हो गये। सन 1936 में आपका कमलाबाई से विवाह हुआ लेकिन पत्नी का सख भी आपको नहीं मिल सका और 24 वर्ष पहिले उसका भी स्वर्गवास हो गया । आपके एक पुत्र एवं एक पुत्री है । पुत्र त्रिलोकचन्द सोनी एल.आई.सी. में कार्यरत हैं।
सोनी जी तेरहपंथी धड़े के सदस्य हैं । आपने सेठ साहब के मंदिरामहा पूज्य जिनालय) में सुपार्श्वनाथ स्वामी की प्रतिमा विराजमान की थी । आपको भगवान महावीर के 25000 वें निर्वाण महोत्सव पर अजमेर संभाग की ओर से प्रमाण-पत्र मिला था । सिद्धचक्र मंडल बिधान तीन लोक मंडल विधान एवं दो बार वृहद रथयात्रा का आयोजन किया गया। तीन बार सम्पूर्ण देश की यात्रा कर चुके हैं। शिखर जी को सात बार यात्रा की है । 24 वर्ष तक रत्नत्रय व्रत किया जिसके समापन पर अजमेर जैन समाज की ओर से आपका अभिनंदन किया गया ।
पता : रंग महल,नशियों के सामने अजमेर ।
श्री श्रीपाल कटारिया
कटारिया परिवार में स्व. मिश्रीलाल जी कटारिया के सुपुत्र श्री श्रीपाल जी कटारिया समाज के प्रमुख समाजसेवियों में गिने जाते हैं । कटारिया जी का जन्म ज्येष्ठ बुद्दो १ संवत् 200] को हुआ । मंगसिर बुदी 9 सं. 2032 दि. 19 नवम्बर 65 को
आपका विवाह विजयरानी इन्दौर के नन्दलाल जी सोनी की सुपुत्री के साथ संपन्न हुआ | आपको तीन पुत्रों के पिता बनने का सौभाग्य मिला । विवाह के पांच वर्ष पश्चात् पिताजी का स्वर्गवास हो गया।
कटारिया जी धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति हैं : बघेरा के पंचकल्याणक में आप अपनी धर्मपत्नी के साथ सौधर्म इन्द्र एवं इन्द्राणी के पद को सुशाभित कर चुके हैं। आपके पिताजी श्री मिश्रीलाल जी बघेरा अतिशय क्षेत्र के 11 वर्ष तक अध्यक्ष रहे तथा आपकी अध्यक्षता में मंदिर, धर्मशाला माणक शिक्षा के निर्माण का कार्य संपत्र हुआ। वे केकड़ी जैन समाज के भी 20 वर्षे तक अध्यक्ष रहे।
श्री श्रीपाल जो कटारिया वर्तमान में शांतिनाथ जी जैन मंदिर केकड़ी के अध्यक्ष हैं । इसके पूर्व आपके पिताजी जोवन पर्यन्त अध्यक्ष रहे।
पता : कस्तूरमल जी मिश्रीलाल जी कटारिया केकड़ी