________________
श्री चिरंजीलाल सौगानी
चन्दाणी (निवाई ) ग्राम के श्री चिरंजीलाल जी सौगानी अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति हैं आप सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बराबर भाग लेते रहते हैं। आपके पिता श्री लादूलाल जी गांव में बहुत ही लोकप्रिय थे इसलिये वे ग्राम पंचायत चन्द्राणी के वर्षों तक बिना किसी चुनाव के सरपंच रहे। उनका स्वर्गवास 75 वर्ष की आयु में हुआ था। आपकी माताजी गुलाब बाई का भी स्वर्गवास हो चुका है।
राजस्थान प्रदेश का जैन समाज
आपकी धर्मपत्नी का नाम लाड़ बाई है। जो धार्मिक स्वभाव की महिला हैं। आपको विधानों में बोलियां लेने की बहुत रुचि रहती है। आपके छोटे भाई श्री नरेन्द्र कुमार जी, श्री हरकचंद जी श्री श्रवण कुमार जी एवं महावीर जी हैं। सभी भाई स्वतंत्र व्यवसायी हैं। हरकचंद जी एवं महावीर जी जयपुर में फोटोग्राफी का अच्छा व्यवसाय करते हैं।
पता : मु.पो. चन्दाणी वाया निवाई (टोंक)
श्री जमनालाल पाटनी
जोबनेर के श्री जमनालाल जी पाटनी का जैन समाज में अच्छा स्थान है। आपका जन्म संवत् 1978 में हुआ। सामान्य शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप मनी लेंड का कार्य करने लगे। आपके पिता श्री केशरीलाल जी एवं माता बालां बाई दोनों का ही स्वर्गवास हो चुका है।
पाटनी जी का संवत् 1991 में नोरतीदेवी से विवाह हुआ। आपको एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों की जननी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपका पुत्र श्री भागचन्द एम.एस.सी. है तथा सरदारशहर में बडोदा बैंक में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं। 15 वर्ष पूर्व आपका विवाह मैनादेवी के साथ संपन्न हुआ।
पाटनी जी शांति वीर जैन गुरुकुल के वर्तमान में अध्यक्ष हैं। हस्तिनापुर पंचकल्याणक में इन्द्र बन चुके हैं। आपकी पत्नी के शुद्ध खान-पान का नियम था तथा वह मुनिराजों को आहार देती रहती थी। आप यात्रा प्रेमी हैं तथा सभी यात्रायें कर चुके हैं। समाज विकास के लिये कुछ न कुछ कार्य करते ही रहते हैं।
पता : मु.पो. जोबनेर (जयपुर)
श्री ताराचंद दोशी (जैन)
पंचायत समिति फागी के सरपंच श्री ताराचंद दोशी बहुत ही अच्छे कार्यकर्ता एवं नेता हैं। सन् 1981 से आप सरपंच के पद को सुशोभित कर रहे हैं तथा जनहित के कार्यों में बने रहते हैं। आपका जन्म सन् 1938 में हुआ। इन्टरमीजियेट तक शिक्षा प्राप्त की तथा फिर वीरेन्द्र मेडिकल स्टोर प्रतिष्ठान चलाने लगे। आपके पिताजी श्री नाथूलाल जी एवं माताजी श्रीमती नारंगीदेवी दोनों का ही अभी आशीर्वाद प्राप्त है। 21 वर्ष की आयु में शांति देवी के साथ