SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 351
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 334/ जैन समाज का वृहद् इतिहास जयपुर एवं दौसा जिले का जैन समाज एवं यशस्वी समाज सेवी " ढूंढाड़ प्रदेश के जयपुर जिला एवं दौसा जिला दोनों ही प्रमुख भाग हैं । पहिले दौसा जिला जयपुर का एक उपखंड था लेकिन प्रशासनिक सुधार की दृष्टि से अब यह एक स्वतंत्र जिला बन गया है । जयपुर जिले का मुख्यालय जयपुर नगर एवं दौसा जिले का मुख्यालय दौसा कस्बा है । दोनों जिलों में आमेर, दौसा, सांभरलेक, जयपुर एवं कोटपूतली उपखंड हैं तथा आमेर, चौमू, जमवारामगढ़, दौसा, बसवा, लालसोट, सिकराय, फुलेरा. दूदू (मुख्यालय मोजमाबाद) फागी, जयपुर, सांगानेर, बस्सी, चाकसू, कोटपूतली, विराटनगर एवं शाहपुरा तहसीलों में विभक्त है । जैन समाज की दृष्टि से सन् 1981 की जनगणना के अनुसार इन तहसीलों में पूरे जैन समाज की संख्या 12176 थी जिसमें 62151 पुरुष गावं 5975 महिलाएं थी ! इस गणना में श्वेताम्बर जैन सपाज की गणना भी सम्मिलित है। तहसीलों के अनुसार पूरे जिले की जैन जनसंख्या निम्न प्रकार थी : स्वी 12176 पुरुष (6201 325 620 1114 577 1- जयपुर जिला 2- विराटनगर 3- आमेर 4- फुलेरा 5- जमवारामगढ़ 6. बसवा 7- दूदू 8- सांगानेर 9. बस्सी 10- दौसा 11- सिकराय 12- फागी 2593 1911 288 1467 1346 859 150 758 356 306 - 625 5975 295 537 1247 1052 138 709 746 390 306 612 1173 230 1654 127 548 103 528 878
SR No.090204
Book TitleJain Samaj ka Bruhad Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year
Total Pages699
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Culture
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy