________________
जयपुर नगर का जैन समाज /225
डा. (श्रीमती) कुसुप शाह
दिगम्बर जैन महासभा की महिला मासिक पत्रिका की प्रधान संपादिका डा.(श्रीमती) कुसुम शाह उच्च अध्ययन प्राप्त महिला हैं । सन् 1961 में बी.ए.करने के पश्चात् एम.ए(1972) बी.एड.(1964) एवं पी.एचडी.(1975) की उपाधियों प्राप्त करने ८ अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की । आप अच्छी लेखिका,वक्ता एवं संगीतज्ञ हैं ।जब भक्तामर स्तोत्र एवं बारह भावनाओं पर संगीत के माध्यम से नृत्यांजलि प्रस्तुत करती हैं तो हबारों दर्शकों को वाहवाही लूट लेती हैं।
डा. (श्रीमती) शाह ने जब से जैन महिलादर्श का संपादन प्रारंभ किया है उसकी काया ही पलट दी है । सामाजिक गतिविधियों में खूब सक्रिय रहती हैं अब तक मधुर भक्ति गीत, कुसुमांजली, नौद कहां गई गद्य भाग) दर्द की सी परी (गीत संकलन) प्रकाशित हो चुकी हैं।
आपके पति श्री जैनेन्द्र कुमार शाह भी उच्च शिक्षित युवक है तथा बैंक अधिकारी हैं। आप भी उदार हृदय एवं सरल स्वभावी हैं। एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता है ।
पता :- डी-51], ज्योति मार्ग,बापू नगर,जयपुर। श्री कोमलचन्द पाटनी
श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर तेरहपंथियान के अध्यक्ष, श्री कोमलचन्द पाटनी का जन्म 15 सितम्बर 1927 को हुआ। आपके पिता श्री मूलचन्द जी पाटनी (मारोठ वाला) जयपुर के व्यवसायिक समाज व जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ।
आपने बी.कॉम. तक शिक्षा प्राप्त की और काफी समय तक कमल एण्ड कम्पनी जयपुर के मुख्य व्यवस्थापक के पद पर कार्य किया। अब वर्तपान में आप स्वतन्त्र व्यवसाय करते हैं।
आपके तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। पुत्र राजेश, राकेश और परेश अपने स्वतन्त्र व्यवसाय में कार्यरत हैं । दो पुत्रियाँ आभा व शोभा बम्बई व अमेरिका में रहती है । दामाद श्रीअभिनन्दन अजमेरा'व अशोक लुहाड़िया अपने स्वतन्त्र व्यवसाय में कार्यरत
श्री कोमलचन्द पाटनी कई सामाजिक व्यापारिक शिक्षण संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स,जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स, एम्पलायर्स एसोसियेशन ऑफ राजस्थान, महावीर इन्टरनेशनल, रोटरी क्लब, पदमावती जैन बालिका विद्यालय,महावीर हाई स्कूल आदि से जुड़े हुए हैं। आप सामाजिक व व्यवसायिक कार्यों में पूर्ण रुचि रखते हैं । पुस्तकें पढ़ने में भी आप रुचि रखते हैं। पता :- कोमलचन्द पाटनी,
13, उनियारा बाग, मोती डूंगरी रोड़,जयपुर।
फोन :- निवास :46.554,47529 कार्यालय : 70310, 626,14