________________
पूर्वांचल प्रदेश का जैन समाज/161
श्री मानिक चन्द पाटनी
जन्मतिथि: भादवा बुदी 8 संवत् 1984 शिक्षा : मैट्रिक - अजमेर बोर्ड से व्यवसाय : मोटर पार्टस एण्ड गवर्मेन्ट सप्लायर्स माता-पिता : श्री बालचन्द जी पाटनी - 83 वर्ष की आयु में 18 वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है।
माताजी श्रीमती मलकूद .. जी - 78 वर्ष की आयु में स्वर्गवास विवाह : माह सुदी 5 सं. 2008 में श्रीमती शांतिदेवी के साथ विवाहित सन्तानःो गुट प्रदीप दमा का ईलॉग परूले सला
संदीप कुमार - पढ़ रहा है। विशेष : आपके काकाजी श्री सूरजमल जी पाटनी ने उज्जैन में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा करवाई एवं इन्द्र इन्द्राणी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। आपने तेजपुर(आसाम) के मंदिर में मूर्ति विराजमान की थी। यात्रा प्रेमी हैं। अब तक तीन बार तीर्थ वंदना कर चुके हैं। धार्मिक स्वभाव है । सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं । मुनिभक्त हैं । गौहाटी समाज के सम्मानित व्यक्ति
पता : स्पेर्स कॉरपोरेशन,32 महावीर भवन, ए.टी.रोड,गौहाटी-781 001 (आसाम) श्री मिश्रीलाल बगड़ा(कासलीवाल)
जन्मतिथि :21 अप्रैल 1939
Piram
४.
शिक्षा : बी.कॉम. गौहाटी विश्वविद्यालय से सन 1960 में किया।
व्यवसाय: व्यापार
माता-पिता : स्व. रूपचंद जी बगडा, स्वर्गवास 810-86 में 86 वीं वर्ष की आयु में। माता श्रीमती सोनीदेवी आयु 60 वर्ष ।
विवाह : श्रीमती सुलोचना देवी, सुपुत्री श्री मेघराज जी पाण्ड्या, गौहाटी (आसाम) परिवार : पुत्र एक सुनील कुमार जैन
सुलोचना देवी धर्मपत्नी मिश्रीलालबागड़ा