________________
136 / जैन समाज का बृहद् इतिहास
3. विनोद कुमार : आयु 30 वर्ष । पत्नी सरिता दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
4. अशोक - 28 वर्ष । पत्नी अंजना तीन पुत्रों से अलंकृत हैं।
विशेष : पाटोदी जी कर्मठ समाज सेवी हैं। नया बाजार के जैन पन्दिर के सेक्रेट्री रह चुके हैं। डिब्रूगढ़ के फूड ग्रेन रिटेल एसोसियेशन के भी सेक्रेट्री रहे हैं। आपने हस्तिनापुर जम्बूद्वीप में एक कमरे का तथा डिब्रूगढ के जैन मन्दिर में भी एक कमरे का निर्माण करवाया है। आपकी धर्मपत्नी ने ४ वर्ष पूर्व दशलक्षण व्रत के उपवास किये थे ।
आप मूलत: हिराणी ग्राम के निवासी हैं। वहां से आपके पूर्वज कुचामन आये और कुचामन से यहां डिब्रूगढ में आकर व्यवसाय करने लगे । डिब्रूगढ़ में ही किस्तूरमल चम्पालाल, अशोक होटल, के.सी. एजेन्सीज एवं संजय स्टोर के नाम से चार प्रतिष्ठान और हैं।
पता : अशोक होटल, न्यू मार्केट, डिब्रूगढ (आसाम)
श्री जयकुमार काला
जन्मतिथि: 25 मार्च 1938
शिक्षा : मैट्रिक
व्यवसाय: गौहाटी एवं विजयनगर में किराणा का व्यवसाय
माता-पिता : श्री भंवरलाल जी काला 45 वर्ष की आयु में स्वर्गवास । श्रीमती तीजा देवी 65 वर्ष। विवाह : 7 जुलाई सन् 1953 को कानखी (पं. बंगाल) में श्रीमती तारादेवी से विवाह हुआ।
सन्तान पुत्र 5
1. अजीत कुमार, आयु 35 वर्ष ।
2. कपूरचन्द, आयु 33 वर्ष,
3. प्रदीप कुमार, आयु 31 वर्ष, शिक्षा - बी.कॉम. ।
4. धनकुमार, आयु 29 वर्ष, शिक्षा - बी. कॉम. ।
5. मनोजकुमार, आयु 26 वर्ष, शिक्षा - बी. कॉम. ।
सभी अपने-अपने स्वतन्त्र व्यवसाय रत हैं ।
पुत्री मीरा एवं रेखा दोनों विवाहित हैं।
▾
I