SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 106/ जैन समाज का वृहद् इतिहास श्री पूनमचन्द सेठी जन्मतिथि : 1 नवम्बर, 1929 शिक्षा : सन् 1950 में जोधपुर विश्वविद्यालय से बी.कॉम. किया। व्यवसाय : इरीगेशन वाटर सप्लाई प्रोजेक्टस, सप्लायर्स । माता-पिता : स्व.श्री केशरीचन्द जी सेठी । सन.1971 में 80 वर्ष की आयु में आपका स्वर्गवास हुआ। माता श्रीमती धापी देवी जी,85 वर्ष की आयु । विवाह:सन 1947 में श्रीमती मैनादेवी के साथ आपका विवाह हुआ था। परिवार : पुत्र. 3 1. अनिलकुमार - आयु 33 वर्ष, पली मीना देवी,आपके एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं । सन् 1983 में आप दक्षिण एशियाई देशों,थाईलैण्ड (बैंकाक) एवं हांगकांग की यात्रा कर चुके हैं। 2. सुभाष चन्द - आयु 30 वर्ष,बी.कॉम. .पली - सुमन देवी, एक पुत्र है। 3. सुशीलकुमार - आयु 28 वर्ष,बी.कॉम.पनी - संध्या रानी एक पुत्र एवं एक पुत्री से अलंकृत हैं। पुत्री -1 : ग़जुल देवी - विवाहित विशेष: सेठी जी परम धार्मिक व्यक्ति हैं । सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं । राजगृही पंचकल्याणक में आप पल्लो के साश्य इन्द्र-इन्द्राणी के पद से सुशोभित हुए थे। सभी तीर्थों की वन्दना कर चुके हैं । भगदान बाहुबली सहस्राब्दी महामस्तकाभिषेक 1981 में आपने आरक्षी के पास वाला स्थान ग्रहण किया था। साधु भक्ति में आपका पूर्ण विश्वास है । आर्यिका सुपार्श्वमती माताजी आपकी धर्मपत्नी के परिवार में से है। वह भी मैन्सर ही हैं। हाल ही में आपको दिगम्बर जैन महासमिति का संयुक्त महामन्त्री मनोनीत किया गया है। पता : 1. सुभाष प्रोजेक्ट्स एण्ड मार्केटिंग लि., जेल रोड़, फैन्सी बाजार,गौहाटी (आसाम) 2. एफ • 27/2, ओखला इण्डस्ट्रियल एरिया,फेज-II, न्यू देहली 3. एम - 231, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, न्यू देहली।
SR No.090204
Book TitleJain Samaj ka Bruhad Itihas
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year
Total Pages699
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, & Culture
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy