________________
98/ जैन समाज का वृहद् इतिहास
श्री तनसुखराय सेठी
जन्मतिथि: भादवा सुदी 6 संवत् 1980
शिक्षा : सामान्य शिक्षा
पिताजी : श्री हरदेवलाल जी सेठी, सन् 1928 में आपको पांच वर्ष का छोड़कर स्वर्गलोक सिधार गये ।
माताजी श्रीमती चन्द्रावती देवी का निधन सन् 1980, आयु 72 वर्ष
विवाह : 19 वें वर्ष में श्री बोदूलाल जी पाटोदी की पुत्री श्रीमती उमरावदेवी के साथ संपन्न हुआ ।
व्यवसाय : गल्ला एवं कपड़ा
श्री त्रिलोकचन्द पाटनी
संतान पुत्र एक श्री विजयकुमार सेठी, शिक्षा बी.ए. तक तथा आयु 32 वर्ष - विवाहित । पत्नी श्रीमती सरिता देवी। आपके सात पुत्रियां हैं- तारामणि किरणबाला, संतोष, राजकुमारी, सुमित्रा, सरोज एवं मीना। सभी विवाहित हैं। श्रीमती किरणबाला महिला जागृति संघ जयपुर की वरिष्ठ सदस्य रह चुकी हैं। तारामणि के पति श्री वेवरचन्द जी विजयनगर पूर्वाञ्चल के महासभा के मन्त्री हैं।
देवी तनसुखय सेठी
विशेष : श्री सेठी जी बहुत ही सरल, सौम्य एवं मधुर स्वभाव के हैं। विगत 25 वर्षों से दि. जैन समाज इम्फाल के मन्त्री हैं। पूर्वाञ्चल प्रदेश महासभा के उपाध्यक्ष हैं। मुनियों को आहार में रुचि लेते हैं। अपने गांव बेरी में जब वेदी प्रतिष्ठा हुई थी तब दोनों को सोधर्म इन्द्र-इन्द्राणी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
पता : मैसर्स मोतीलाल घीसालाल, पावना बाजार, इम्फाल (मणिपुर)
जन्मतिथि: भादवा सुदी 7, संवत् 1985
शिक्षा : प्राइमरी कक्षा तक अध्ययन
माता-पिता : पिताजी श्री फूलचन्द जी पाटनी थे जिनका सन् 1958 में ही मात्र 51 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया । माताजी श्रीमती नारायणी देवी का 75 वर्ष की आयु में सन् 1980 में स्वर्गवास हुआ था ।
विवाह : संवत् 2009 में श्रीमती इचरज देवी से पांचवा (राजस्थान) में हुआ।
संतान : एक मात्र पुत्र प्रकाशचन्द पाटनी, कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी. कॉम. किया है। आयु 40 वर्ष । धर्मपत्नी श्रीमती शशि जैन, आपके दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
पुत्री - 2 त्रिमला एवं सरोज दोनों का विवाह हो चुका है।