________________
पूर्वांचल प्रदेशका जैन समाज / 89
विवाह : संवत् 1984 में आपका श्रीमती बसन्तीदेवी जी के साथ विवाह हुआ। लेकिन 22 वर्ष पूर्व आपका भी स्वर्गवास
हो चुका है।
परिवार पुत्र-5
1. श्री महावीर प्रसाद जी आयु 52 वर्ष पत्नी श्रीमती मनभरदेवी / पुत्र पांच, पुत्रियाँ चार ।
-
2. श्री रतनलाल आयु 50 वर्ष, पत्नी श्रीमती भागवती देवी / पुत्र 2, पुत्रियां पांच है।
3. श्री मोहनलाल आयु 48 वर्ष, पत्नी श्रीमती आशा देवी पुत्र, पुत्रयीन है।
4.
. श्री स्वरूपचन्द - आयु 46 वर्ष, पत्नी श्रीमती सुशीलादेवी / पुत्र-2, पुत्रियां दो हैं।
5. श्री धर्मचन्द - आयु 44 वर्ष, पत्नी श्रीमती रतनीदेवी / पुत्र 3, पुत्रियां दो है।
1
स्वरूप चन्द पाटनी
मोहनलाल पाटनी
धर्मचन्द्र पाटनी
जागमती धर्मपत्नी रखनलाल पाटनी
पता:
रतनलाल पाटनी
श्री रतनलाल चिरंजीलाल पाटनी, कॉलेज रोड़, नलबाड़ी (आसाम)