________________
३७४
जैन धर्म का प्राचीन इतिहास - भाग २
विद्वान और सैद्धान्तिकाग्रेश्वर, चारित्र चूडामणी, शल्यत्रयरहित, और दण्डश्य के ध्वंसक थे | नागदेव मंत्री इनके शिष्य थे। गुणचन्द्र मुनि के पुत्र माणिक्यनन्दी इनके सधर्मा थे। इनकी शिष्य मंडली में मेघचन्द्र व्रतीन्द्र, मलधारि स्वामी, श्रीधरदेव, दामनन्दि विद्य, भानुकीर्तिमुनि, बालचन्द्र मुनि, माघनन्दिमुनि, प्रभाचन्द्र मुनि, पद्मनन्दी मुनि और नेमिचन्द्र मुनि के नाम मिलते हैं ।
नयकीर्ति का स्वर्गवास शक सं० १०६६ (सन् १९७७) में वैशाख शुक्ला चतुर्दशी शनिवार को हुआ था । जैसा कि शिलालेख के निम्न पद्य से प्रकट है
शाके रम् म्रनवयु चन्द्रमसि दुम्मुख्याख्य संवत्सरे वैशाखे धवले चतुर्दशि दिने वारे च सूय्यत्मिजे । पूर्वाह्न प्रहरे गतेऽर्द्धसहिते स्वर्ग जगामात्मवान् ॥ विख्यातो नयकीर्ति देव मुनिपो राद्धान्तचकाधिपः ॥ २३ नागदेव मंत्री ने अपने गुरु नयकीति की निषद्या का निर्माण कराया था ।
मारिसक्यसेन पंडितदेव
यह मूलसंघ सेनगण पोगरि गच्छ के वीरसेन पंडितदेव का सघर्मा था । यह सन् १९४२-४३ ईसवी मेंदुभि वर्ष पुष्य शुद्ध सोमवार को उत्तरायण संक्रान्ति के समय पश्चिमी चालुक्य राजा जगदेक मल्ल द्वितीय के राज्यकाल में, उसे १००० के प्रवेश पर शासन करने वाले योगेश्वर सेनाध्यक्ष की प्रशंसा करता है और पेडे मय्दुन मल्लिदेव सेनाध्यक्ष की अनुमति से जो जिड्वलिगे ७० के राज्य पर शासन कर रहा था, इसने आवली के भगवान पार्श्वनाथ को एक भूमिदान दिया ।
और एक दान संभवतः एक जैनमन्दिर को मुद्द गावुण्ड और दूसरे लोगों द्वारा दिया गया था। जो जंनधर्म के पक्के ग्रनुधायी और भक्त थे। यह दान उक्त वीरसेन पण्डितदेव के सहधर्मी माणिक्यसेन पण्डितदेव के पाद प्रक्षालनपूर्वक दिया गया था। इससे पण्डित माणिक्यसेन का समय ईसा की १२वीं शताब्दी का मध्य काल है । - ( जैन लेख संग्रह भा० ३ १०५६
महासेन पण्डितदेव
इनकी गुरु परम्परा और गण गच्छादि का उल्लेख मेरे देखने में नहीं पाया। डा० ए० एन० उपाध्ये के अनुसार ये नयसेन पण्डितदेव के शिष्य थे। इनका उल्लेख पद्मप्रभ मलधारिदेव ने नियमसार की तात्पर्यवत्ति में किया है और उन्हें ९६ वादियों के विजेता होने से विशालकीर्ति को उत्पन्न करने वाला सूचित किया है। तथा १६१ गाथा को वृत्ति में 'तथा चोक्तम् श्री महासेन पण्डितदेवः -- वाक्य के साथ निम्न पद्य उद्धृत किया है :--
༢
ज्ञानाम्निो न नाभिन्नो भिन्नाभिन्नः कथंचनः । ज्ञानं पूर्वापरीभूतं सोऽयमात्मेति कीर्तितः ॥
१. साहित्य प्रमदा मुखाब्जमुकुरश्चारित्र चूड़ामणि । श्री जैनागम-वाद्धि-वर्द्धन-सुधाशोचिस्समुद्भासते ।
यशल्यत्रय - गारव-त्रय लसण्ड ध्वंसक - स श्रीमानकीर्ति देव मुनियस्सैद्धान्तिका प्रेसरः ॥२०
— जैन लेख सं० भा० १ ० १७
२. उक्त च षण्णवति पाडि विजयोपार्जित विशालकीतिभिः महासेन पण्डितदेवः -
यथावद्वस्तु निर्णीतिः सम्यग्ज्ञानं प्रदीपचत् । तत्स्वार्थ व्यवसायात्मा कथंचित् प्रमितेः पृथक् ।।
- नियमसार तात्पर्य वृति पृ० १२६