________________
सूत्र १०६७
तिर्यक् लोक : बारह पूर्णिमाओं में कुलादि नक्षत्रों का योग
गणितानुयोग
६१३
उ.--ता कुलं वा जोएइ, उवकुलं वा जोएइ नो लभइ उ० -- कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है और उपकुलसंज्ञक कुलोवकुलं,
नक्षत्र योग करता है किन्तु कुलोपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग नहीं
करता है। १. कुलं जोएमाणे उत्तराफग्गुणी णक्खत्ते जोएइ, (१) कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र
योग करता है। २. उवकुलं जोएमाणे पुव्वाफग्गुणी णक्खत्ते जोएइ, (२) उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र
योग करता है। फग्गुणीणं पुण्णिमं कुलेण वा जोएइ, उवकुलेण वा इस प्रकार फाल्गुनी पूर्णिमा को कुलसंज्ञक नक्षत्र और जोएइ,
उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है । कुलेण वा उवकुलेण वा जुत्ता फग्गुणीणं पुण्णिमं कुलसंज्ञक नक्षत्र और उपकुलसंज्ञक नक्षत्र में से किसी एक जुत्तेत्ति वत्तव्वं सिया,
नक्षत्र का फाल्गुनी पूर्णिमा को योग होने पर वह उसी नक्षत्र से
युक्त कही जाती है। ९.५०–ता चित्तिण्णं पुण्णिमं कि कुलं जोएइ, उवकुलं (९) प्र०-चैत्री पूर्णिमा को क्या कुलसंज्ञक नक्षत्र योग जोएइ, कुलोवकुलं वा जोएइ ?
करता है, उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है, कुलोपकुलसंज्ञक
नक्षत्र योग करता है? उ०–ता कुलं वा जोएइ, उवकुलं वा जोएइ, नो लभइ 3०-कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है और उपकुलसंज्ञक कुलोवकुलं,
नक्षत्र योग करता है किन्तु कुलोपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग नहीं
करता है। १. कुलं जोएमाणे चित्ता णक्खत्ते जोएइ,
(१) कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो चित्रा नक्षत्र योग
करता है। २. उवकुलं जोयमाणे हत्थ गक्खत्ते जोएइ,
(२) उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो हस्त नक्षत्र योग
करता है। चित्तिण्णं पुण्णिमं कुलेण वा जोएइ, उवकुलेण वा इस प्रकार चैत्री पूर्णिमा को कुलसंज्ञक नक्षत्र और उपकुल जोएइ,
संज्ञक नक्षत्र योग करता है। कुलेण वा, उबकुलेण वा जुत्ता चित्तिण्णं पुण्णिम कुलसंज्ञक नक्षत्र और उपकुलसंज्ञक नक्षत्र में से किसी एक जुत्तेत्ति वत्तव्वं सिया।
नक्षत्र का चैत्री पूर्णिमा को योग होने पर वह उसी नक्षत्र से युक्त
कही जाती है। १०.५०-ता विसाहिणं पुण्णिमं किं कुलं जोएइ, उवकुलं (१०) प्र०-बैसाखी पूर्णिमा को क्या कुलसंज्ञक नक्षत्र योग जोएइ, कुलोवकुलं वा जोएइ ?
करता है, उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है, कुलोपकुलसंज्ञक
नक्षत्र योग करता है ? उ०-ता कुलं वा जोएइ, उवकुलं वा जोएइ, नो लभइ उ०-कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है, उपकुलसंज्ञक नक्षत्र कुलोवकुलं,
योग करता है, किन्तु कुलोपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग नहीं करता है। १. कुलं जोएमाणे विसाहा णक्खत्ते जोएइ,
(१) कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो विशाखा नक्षत्र योग
करता है। २. उवकुलं जोएमाणे साती णक्खत्ते जोएइ,
(२) उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करे तो स्वाति नक्षत्र योग
करता है। विसाहिणं पुणिमं कुलेण वा जोएइ, उवकुलेण वा इस प्रकार वैसाखी पूर्णिमा को कुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता जोएइ,
है और उपकुलसंज्ञक नक्षत्र योग करता है।