________________
ईस्वी पर्व प्रथम शताब्दि में एक भारतीय राजा का संबध रोम के बादशाह ऑगस्टस से था। उन्होंने उस बादशाह के लिये भेंट भेजी थी। जो लोग उस भेंट को ले गये थे, उनके साथ भृगुकन्छ (भडौंच) से एक श्रमणाचार्य(दिगम्बर जैनाचार्य) भी साथ हो लिये थे। वह यूनान पहुंचे थे और वहाँ उनका सम्मान हुआ था। आखिर सल्तखा, प्रतको पाला कर उन्हनि अन्त(Athens) में प्राण विसर्जन किये थे। वहाँ उनको एक निषधिका बनायी गई थी। अब भला कहिये, जब उस समय दिगम्बर मनि विदेशों तक में जाकर धर्म प्रचार करने में समर्थ थे, तो वे भारत में क्यों न विहार और धर्म प्रचार करने सफल होते। जैन साहित्य बताता है कि गंगदेव सुधर्म, नक्षत्र, जयपाल, पाण्डु, ध्रुवसेन आदि दिगम्बर जैनाचार्यों के नेतृत्व में तत्कालीन जैन धर्म सजीव हो रहा था।
ईस्वी पूर्व प्रथम शताब्दि में भारत में अपोलो और दपस नामक दो यूनानी तत्त्वेता आये थे। उनका तत्कालीन दिगम्बर मुनियों के साथ शास्त्रार्थ हुआ था। सारांशतः उस समय भी दिगम्बर मुनि इतने पहत्त्वशील थे कि वे विदेशियों का भी श्यान आकृष्ट करने को समर्थ थे।
:::
:
| यवन क्षत्रप आदि राजागण तथा [१५]
दिगम्बर मुनि म
"About the second century B.C. when the Greeks had occupied a fair portion of western india, Jainism appcars to have made its way amongst them and the founder of the sect appears also to have been beld in hign estcorn by the Indo- Greeks, as is apparent fronm an account given in the milinda Panho."
-H.G.p.78.
१. In the sune year (25BC) went an Indian embassy with gifts tu Augustus, imma King talled Purus by some and Pandian by other...'They were accompanied by the man who bumi hinisclf at Athens. 11c with a smile leapt upon thc pyte naked...On his tomb was Thix inscription, Zernmanu - chegns, to the custom ol his couniry, lics here termshochegas SCC116 1o be the Greek rendering of Sramanachina or Jaina Guru and the self-immolation a varicty of Sallekhna." -IIIQ. Vol. II, p. 293
२. Aprilonius of Tyana travelled with Damus. om about 4D.C. he carve to explore the wonders of India....llc was a Phythororian philosopher & mellarchas al l'exilla and disputed with Indian Ciynnaosophists. (Niryani has)" -OIMS,XVIII.pp.305-306 दिगम्बरत्व और दिगम्बर पुन
(170