________________
देवागम
४२
विषय
पृष्ठ विषय द्वैतापत्ति
२७ कार्यके सर्वथा असत् होनेपर द्वैतके बिना अद्वैत नहीं होता २७ दोषापत्ति पृथक्त्व-एकान्तकी सदोषता २८ क्षणिकैकान्तमें हेतुफल-भावादि एकत्वके लोपमें सन्तानादिक
नहीं बनते नहीं बनते
संवृति और मुख्यार्थकी स्थिति ४० ज्ञानको ज्ञेयसे सर्वथा भिन्न चतुष्कोटि-विकल्पके अवक्तव्य माननेमें दोष
की बौद्ध-मान्यता बचनोंको सामान्यार्थक माननेमें
अवक्तव्यकी उक्त मान्यतामें दोष ४१
निषेध सत्का होता है असत्का दोष
नहों उक्त उभय तथा अवक्तव्य एकान्तोंकी सदोषता
अवस्तुकी अवक्तव्यता और पृथक्त्व-एकत्त एकान्तोंका
वस्तुकी अवस्तुता
सर्वधर्मोंके अवक्तव्य होनेपर अवस्तुत्व-वस्तुत्व
३१ ।।
उनका कथन नहीं बनता ४५ एकत्व-पृथक्त्व एकान्तोंकी
अवाच्यका हेतु अशक्ति, अभाव निर्दोष व्यवस्था
३२
या अबोध ? विवक्षा तथा अविवक्षा सत्की
क्षणिकैकान्तमें हिंसा-अहिंसादि ही होती है " की विडम्बना
४७ एक वस्तुमें भेद और अभेदकी
नाशको निर्हेतुक माननेपर अविरोध-विधि
३३
दोषापत्ति नित्यत्व-एकान्तकी सदोषता ३५ विरूपकार्यारम्भके लिये हेतुकी प्रमाण और कारकोंके नित्य मान्यता में दोष होनेपर विक्रिया कैसी ? ३६ स्कन्धादिके स्थित्युत्पत्तिव्यय कार्यके सर्वथा सत् होने पर नहीं बनता उत्पत्ति आदि नहीं बनती , उक्त उभय तथा अवक्तव्य नित्यत्वैकान्तमें पुण्य-पापादि एकान्तोंकी सदोषता नहीं बनते
३८ नित्य-क्षणिक-एकान्तोंकी क्षणिक-एकान्तकी सदोषता ३८ निर्दोष व्यवस्थाविधि