________________
(देव शिल्प
पद्मासन प्रतिमा का मान
कायोत्सर्ग नवताल की प्रतिमा १०८ भाग की होती है। अग्रलिखित अनुपात एवं मान इसी के आधार पर हैं । कपाल, नासिका, मुख, गर्दन, हृदय, गुह्य और जानु इनके नाप कायोत्सर्ग प्रतिमा के समान ही होते हैं। इस प्रकार पद्मासन में कुल ऊंचाई छप्पन भाग होती है।
४ भाग
५ भाग
४. भाग
३ भाग
१२ भाग
१२ भाग
१२ भाग
४ आग
कपाल
नासिका
मुख
गला
गले से हृदय तक
हृदय से नाभि तक नाभि से गुच्छ इन्द्रिय
जानु
सन्मुख दर्शन
कुल ५६ भाग
समचतुरस्र पद्मासन जिन प्रतिमा
yaad
२४०
पार्श्व दर्शन