SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 266
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चर्चासागर [ २४४ ] SA-223 प्रतिष्ठासारमें भी लिखा है- कर्पूरजोंग कलवंगत्रुटि प्रयंगुकंकोल पूर्व कक रंवितचन्दनोधैः । दूरं स्फुरत्परिमलैर्जिनभर्तु रारात् विद्राणसौरभ मदैरपि चर्चयेन्त्रिम् ॥ अर्थात् “कपूर, लोंग, कंकोल आदि मिले हुए चन्दनसे भगवान के चरण-कमलोंको चर्चता हूँ ।" विकृत प्रतिष्ठापाठमें लिखा है कर्परेलालवणादिव्यमिधितबलैः: सौगंधवानिताशेषदि ङमुखैश्चर्चयेज्जिनम् । अर्थात् " दिशाको सुगन्धित करनेवाले कपूर, इलायची, लोंग आदि थ्योंसे मिले हुए चंदन से मैं भगवान की पूजा करता हूँ ।" भावसंग्रह में भी लिखा है- चंद्रण सुगंध लेऊ जिणवर चरणंसु कुणड़ जो भविओ । mes a faraरियं सुहाय सुपधयं विमलं ॥ अर्थात् "जो भव्य भगवान के चरण कमलोंपर चन्दनका लेप करता है । यह बहुत उत्तम सुगन्धित वैकिकि शरीर पाता है । पद्मनंदिआचार्यकृत पद्यनंदिपंचविशतिकामें भी लिखा है- यद्वचो जिनपतेः भवतापहारि नाहं सुशीतलमपीह भवामि तद्वत् । कर्पूरचन्दनमितीव मयार्पितं सत् स्वत्पादपंकजसमाश्रयणं करोति । अर्थात् जिस प्रकार भगवानके वचन संसारतापको नाश करनेवाले हैं उस प्रकारको शीतलता मुझमें नहीं है परन्तु मैं ऐसा शीतल होना चाहता हूँ इसलिये चंदनको समर्पण करता हूँ । धर्मकीतिकृत नन्वोश्वर पूजामें भी लिखा है कर्पूरकु कुमरसेन सुचन्दनेन ये जैनपादौ परिलेपयन्ति । तिष्ठति ते भविजनाश्च सुगंधगंधा दिव्यांगनापरिवृताः सततं वसंति । He
SR No.090116
Book TitleCharcha Sagar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChampalal Pandit
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year
Total Pages597
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Principle
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy