________________
संख्या असंख्यात नारको जानना । क्षेत्र-लोक का पसंख्यातवां भाग प्रमाण जानना। स्पर्शन--6 मध्यातवा भाग प्रमाक्ष जानना । काल - नाना जीवों की अपेक्षा सर्वकाल जानना। एक जीव की अपेक्षा १ले नरक में जघन्य आयु १० हजार वर्ष जानना भोर सातवें
नरक में उत्कृष्ट प्रायु ३३ सागर प्रमाण जानना, बीच के अनेक भेद जानना । प्रन्सर-नाना जीवों की अपेक्षा कोई मन्तर नहीं । एक जीव की अपेक्षा अन्तमुंहूतं से भसंल्यात पुद्गल परावर्तन काल तक नारकी नहीं
बन सकता है। जाति (योनि)-४ लाख योनि जानना । हुस-२५ लाख कोटिकुल नरक में जानना ।
५४