________________
a
श्री मुनिराज सिंह को उपदेश दे रहे हैं।
श्री मुनिराज के वन में तप करते समय जंगल के सब प्राणी अपने बैर-भाव को छोड़ कर श्री मुनिराज के पास में
संचार कर रहे हैं।
ka
श्री मुनिराज के उपदेश को ग्रहण कर सिंह नम्रता पूर्वक
व्रत ग्रहण कर रहा है।
मुनि के तप के प्रभाव से सिंह शांत भाव धारण कर
मुनिराज को प्रदक्षिणा दे रहे हैं।