________________
त्रयोदशोऽध्यायः
घाततिथि विचार
वृष, कन्या और मीन राशि वालों को पंचमी, दशमी और पूर्णिमा घाततिथि हैं। मिथुन और कर्क राशि वाले व्यक्तियों को द्वितीया, द्वादशी और सप्तमी घाततिथियाँ हैं । वृश्चिक और मेष राशिवालों को प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी घात तिथि हैं | मकर और तुला राशि वालों को चतुर्थी, चतुर्दशी और नवमी घाततिथियाँ एवं धन, कुम्भ और सिंह राशिवाले व्यक्तियों के लिए तृतीया, त्रयोदशी और अष्टमी घात तिथियाँ हैं । इनका यात्रा में त्याग परम आवश्यक है ।
211
घातवार
P
मकर राशि वाले व्यक्तियों को मंगलवार घातक है नृप सिंह और कन्या राशि वालों को शनिवार मिथुन राशि वाले व्यक्ति के लिए सोमवार मे राशिवालों को रविवार, कर्क राशिवालों को बुधवार, धनु, मीन और वृश्चिक को शुक्रवार एवं कुम्भ और तुला राशिवालों को गुरुवार घातक है। इन घातक वारों में यात्रा करना वर्जित है ।
घातक लग्न
मेष,
वृष आदि द्वादश राशिवालों को क्रमशः मेष, वृष, कर्क, तुला, मकर, मीन, कन्या, वृधिचक, धनु, कुम्भ, मिथुन और सिंह लग्न घातक है । अतः यात्रामें वर्जित हैं।
राशि ज्ञात करने की विधि
,
चू, चे, चोला, ली, लू, ले लो और आ इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर अपने नाम के आदि का हो तो मेष राशि, ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे और वो इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर अपने नाम का आदि अक्षर हो तो मिथुन राशि: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे और हो इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर अपने नाम का ૐ आदि अक्षर हो तो कर्क राशि मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू और टे इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर नाम का आदि अक्षर हो तो सिंह राशि टो, पा, पी, पू, प, ण, ठ, पे और पो इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर नाम का आदि अक्षर हो तो कन्या राशि, रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू और ने इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर नाम के आदि का अक्षर हो तो तुला राशि; तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी और यू इन अक्षरों में से कोई भी अक्षर नाम के आदि का अक्षर हो तो वृश्चिक राशि ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा और मे इन अक्षरों में से कोई भी
1