SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 339
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## The Twelfth Chapter Now, when that great soul, the Vajranabhi, was about to descend from the celestial realm to earth, the events that unfolded in this world, I shall now narrate. Listen attentively. ||1|| In the meantime, the humble sages, experts in the meaning of the Puranas, questioned the venerable Gautama, the leader of the assembly. ||2|| "O Lord, when the state of the Bhoga-bhoomi (land of enjoyment) was destroyed in Bharatavarsha, and the Karma-bhoomi (land of action) gradually spread, you have already described the origin of the Kulakaras (lineage holders). Among them, the last Kulakara was Nabhiraj, the leader of all the Kshatriyas. Where did this Nabhiraj give birth to the great-minded, the architect of the Dharma-sarga (creation of Dharma), the supreme among the Ikshvaku lineage, the Lord Rishabhadeva? What was the glory of his celestial descent and other auspicious qualities? We wish to know all this through your grace." ||3-6|| Thus, when the questions of the sages were finished, the leader of the assembly, Gautama, replied, purifying the sages with the radiant beams of his teeth, free from any blemish. ||7|| "In the Jambudvipa, in the Bharat Kshetra, south of the Vijayardha mountain, in the Madhyama-Arya Khanda, at the time of the Kalasandhi (the end of the Bhoga-bhoomi and the beginning of the Karma-bhoomi), Nabhiraj was born. Though he was the last of the fourteen Kulakaras, he was also the foremost (the best among them). His lifespan, height, form, beauty, and luxury have already been described." ||8-9|| Adorned with a radiant crown and a magnificent diadem, Nabhiraj was the ancestor of the future kings, and he shone in the world like the sun, with his rays of virtue. ||10|| He was the foundation of arts (various sciences) like the moon, radiant like the sun, powerful like Indra, and a wish-fulfilling tree like the Kalpavriksha. ||11||
Page Text
________________ द्वादशं पर्व अथ तस्मिन् महाभागे' स्वर्लोकाद् भुवमेष्यति े । यद्वृत्तकं जगत्यस्मिन् तद्वक्ष्ये शृणुधुना ॥१॥ अत्रान्तरं पुराणार्थकोविदं वदतां वरम् । पप्रच्छुर्मुनयो नम्रा गौतमं गणनायकम् ॥२॥ भगवन् भारतं वर्षे भोगभूमि स्थितिच्युतौ । कर्मभूमिव्यवस्थायां प्रसृतायां यथायथम् ॥ ३ ॥ तथा कुलधरोत्पत्तिस्त्वया प्रागेव वर्णिता । नामिराजश्च तत्रान्त्यो 'विश्वक्षत्रगणाग्रणीः ॥४॥ स एष धर्मसर्गस्य सूत्रधारं ' महाधियम् । इक्ष्वाकुज्येष्ठमृषभं क्वाश्रमे समजीजनत् ॥५॥ तस्य स्वर्गावतारादिकल्याणर्द्विश्व कीहशी । इदमेतत् स्वग्वा बोद्धमिच्छामस्त्वदनुग्रहात् ॥ ६॥ "तत्प्रश्नावसितानित्थं व्याजहार गणाधिपः । स 'तान् विकल्मषान् कुर्वन् शुचिभिर्दशनांशुभिः ॥७॥ इह जम्बूमति द्वीपे भरते खचराचलात् । दक्षिणे मध्यमे' खण्डे कालसन्धी पुरोदिते ॥८॥ पूर्वोक्तकुल कृत्स्वन्त्यो नाभिराजोऽग्रिमोऽप्यभूत् । व्यावर्णितायुरुत्सेधरूपसौन्दर्यविभ्रमः ॥९॥ सनामिर्माविनां राज्ञां सनाभिः " स्वगुणांशुभिः । मास्त्रानिव बभौ लोके मास्वन्मौलिर्महाद्युतिः ॥१०॥ शशीव स कलाधारस्तेजस्वी भानुमानिव । प्रभुः शक्र इवाभीष्टफलदः कल्पशाखिवत् ॥ ११ ॥ ५० 79 13 ' अनन्तर गौतम स्वामी कहने लगे कि जब वह वज्रनाभिका जीव अहमिन्द्र, स्वर्गलोकसे पृथ्वीपर अवतार लेनेके सम्मुख हुआ तब इस संसार में जो वृत्तान्त हुआ था अब मैं उसे ही कहूँगा । आप लोग ध्यान देकर सुनिए || १|| इसी बीचमें मुनियोंने नम्र होकर पुराणके अर्थको जाननेवाले और वक्ताओंमें श्रेष्ठ श्री गौतम गणधरसे प्रश्न किया ||२|| कि हे भगवन्, जब इस भारतवर्ष में भोगभूमिकी स्थिति नष्ट हो गयी थी और क्रम-क्रमसे कर्मभूमिकी व्यवस्था फैल चुकी थी उस समय जो कुलकरोंकी उत्पत्ति हुई थी उसका वर्णन आप पहले ही कर चुके हैं । उन कुलकरोंमें अन्तिम कुलकर नाभिराज हुए थे जो कि समस्त क्षत्रिय समूहके अगुआ (प्रधान) थे । उन नाभिराजने धर्मरूपी सृष्टिके सूत्रधार, महाबुद्धिमान् और इक्ष्वाकु कुलके सर्वश्रेष्ठ भगवान् ऋषभदेवको किस आश्रम में उत्पन्न किया था ? उनके स्वर्गावतार आदि कल्याणकोंका ऐश्वर्य कैसा था ? आपके अनुग्रहसे हम लोग यह सब जानना चाहते हैं ||३६|| इस प्रकार जब उन मुनियोंका प्रश्न समाप्त हो चुका तब गणनायक गौतम स्वामी अपने दाँतोंकी निर्मल किरणोंके द्वारा मुनिजनोंको पापरहित करते हुए बोले || || कि हम पहले जिस कालसन्धिका वर्णन कर चुके हैं उस कालसन्धि (भोगभूमिका अन्त और कर्मभूमिका प्रारम्भ होने) के समय इसी जम्बू द्वीपके भरत क्षेत्र में विजयार्ध पर्वतसे दक्षिणकी ओर मध्यम-आर्य खण्डमें नाभिराज हुए थे। वे नाभिराज चौदह कुलकरोंमें अन्तिम कुलकर होनेपर भी सबसे अग्रिम ( पहले ) थे (पक्षमें सबसे श्रेष्ठ थे) । उनकी आयु, शरीरकी ऊँचाई, रूप, सौन्दर्य और विलास आदिका वर्णन पहले किया जा चुका है ||८-९|| देदीप्यमान मुकुट से शोभायमान और महाकान्तिके धारण करनेवाले वे नाभिराज आगामी कालमें होनेवाले राजाओंके बन्धु थे और अपने गुप्णरूपी किरणोंसे लोकमें सूर्यके समान शोभायमान हो रहे थे ||१०|| वे चन्द्रमाके समान कलाओं ( अनेक विद्याओं) के आधार थे, सूर्यके समान तेजस्वी थे, इन्द्रके समान ऐश्वर्यशाली थे और कल्पवृक्षके समान मनचाहे फल देनेवाले थे ||११|| १. महाभाग्यवति । २. आगमिष्यति सति । ३. अवसरे । ४. स्थितौ । ५. तदा अ०, प०, स० म०, द०, ल० । ६. सकलक्षत्रियसमूहः । ७. सृष्टेः । ८. प्रवर्तकम् । ९ स्थाने । १०. तम्मुनीनां प्रश्नावसाने । ११. मुनीन् । १२. आर्यखण्डे । १३. बन्धुः । १४. -भिश्च गुणा - प०, ६० । १५. तेजः । ३२
SR No.090010
Book TitleAdi Puran Part 1
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2004
Total Pages782
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy