SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
"Fifth festival, oh, what supreme majesty is this? Who am I? Who are these? They are bowing to me from afar. I am astonished for a moment. Where have I come from? From where does my mind rejoice today? Whose is this bed? What is this beautiful, great ashram? While thinking this, he suddenly gained knowledge. By that knowledge, he knew all the news of the self-enlightened minister, etc. Oh, this is the beautiful fruit of my austerities, this is the heaven of great splendor. These are the gods, bowing, their bodies radiating light. This is the shining chariot, surrounded by Kalpa trees. These are the beautiful goddesses, adorned with jeweled anklets. This is the group of Apsaras, dancing with gentle smiles. Here, beautiful and solemn songs are being sung, and there, the Mridanga is being played. Thus, with the knowledge of the cycle of existence, he understood all of the above. Lalitanga Deva, sitting comfortably on the bed, adorned with the rays of many jewels, was being approached by many gods, bowing. They were saying in a loud voice, "Victory to you, O Lord! You are victorious, you are prosperous. You are the joy of the eyes, the one of great splendor, may you always grow, may your strength, knowledge, and wealth always increase." Then, inspired by their own duties, many gods came to him with humility, bowing their heads and saying, "O Lord, the bathing materials are ready, so first, take a blessed bath, then perform the worship of the Jina, which increases merit. Then, look at the army of gods, who have come from all directions, with their own groups, obtained by your good fortune. Come here, to the theater, and see the beautiful divine dancers, dancing with grace and moving their eyebrows. O God, honor the goddesses, adorned with beautiful clothes, because..."
Page Text
________________ पञ्चमं पर्व अहो परममैश्वयं किमेतत् कोऽस्मि 'किं विमे । आनमन्त्येत्य मा दूरादित्यासीद् विस्मितः क्षणम्॥२६॥ क्वायातोऽस्मि कुतो वाऽद्य प्रप्रसीदति मे मनः । शय्यातलमिदं कस्य रम्यः कोऽयं महाश्रमः ॥२६५॥ इति चिन्तयतस्तस्य क्षणादवविरुद्ययौ । तेनाबुद्ध सुरः सर्व स्वयंबुद्धादिवृत्तकम् ॥२६६॥ अये, तपःफलं दिव्यमयं स्वर्गो महायुतिः । इमे देवास्समुत्सर्पदेहोचोताः प्रणामिनः ॥२६॥ विमानमेतदुद्भासि कल्पपादपवेष्टितम् । इमा मजुगिरो देव्या शिक्षानमणिन् पुराः ॥२६८॥ अप्सर परिवारोऽय मितो नृत्यति सस्मितम् । गीयते कलमामन्द्रमितश्च मुरवध्वनिः ॥२६९॥ इति निश्चित्य तत्सर्व भवप्रत्ययतोऽवधे। शय्योत्संगे सुखासीनो नानारत्नांशुमासुरे ॥२७॥ जयेश विजयिन् नन्द नेत्रानन्द महायुते । वर्धस्वेत्युदिरो नम्रास्तमासीदन् दिवौकसः ॥२७१॥ सप्रश्रयमथोपेत्य स्वनियोगप्रचोदिताः । ते तं विज्ञापयामासुरिति प्रणतमौलयः ॥२७२।। प्रतीच्छ प्रथमं नाथ सज्जं मजनमङ्गलम् । ततः पूजां जिनेन्द्राणां कुरु पुण्यानुबन्धिनीम् ॥२७३॥ ततो बलमिदं देवं भव(वबलार्जितम् । समालोकय संघः समापतदितस्ततः ॥२७॥ इतः प्रेक्षस्व संप्रेक्ष्याः "प्रेक्षागृहमुपागतः । सलीलभूलतोरोपं नटन्तीः सुरनर्तकीः ॥२७५॥ मनोज्ञवेषभूषाश्च देवीदेवाच"मानय । "देवभूयस्वसंप्राप्तौ फलमेतावदेव हि ॥२७॥ ओरसे नमस्कार करते हुए करोड़ों देवोंके शरीरकी प्रभासे व्याप्त दिशाओं में दृष्टि घुमाकर ललिताङ्गदेवने देखा कि यह परम ऐश्वर्य क्या है ? मैं कौन हूँ ? और ये सब कौन हैं ? जो मुझे दूर-दूरसे आकर नमस्कार कर रहे हैं। ललिताङ्गदेव यह सब देखकर क्षण-भरके लिए आश्चर्यसे चकित हो गया ॥२६३-२६४॥ मैं यहाँ कहाँ आ गया ? कहाँसे आया ? आज मेरा मन प्रसन्न क्यों हो रहा है ? यह शय्यातल किसका है ? और यह मनोहर महान् आश्रम कौनसा है ? इस प्रकार चिन्तवन कर ही रहा था कि उसे उसी क्षण अवधिज्ञान प्रकट हो गया। उस अवधिज्ञानके द्वारा ललिताङ्गदेवने स्वयम्बुद्ध मन्त्री आदिके सब समाचार जान लिये ॥२६५-२६६।। 'यह हमारे तपका मनोहर फल है, यह अतिशय कान्तिमान स्वर्ग है, ये प्रणाम करते हुए तथा शरीरका प्रकाश सब ओर फैलाते हुए देव हैं, यह कल्पवृक्षोंसे घिरा हुआ शोभायमान विमान है, ये मनोहर शब्द करती तथा रुनझुन शब्द करनेवाले मणिमय नपुर पहने हुई देवियाँ हैं, इधर यह अप्सराओंका समूह मन्द-मन्द हँसता हुआ नृत्य कर रहा है, इधर मनोहर और गम्भीर गान हो रहा है, और इधर यह मृदंग बज रहा है। इस प्रकार भवप्रत्यय अवधिझानसे पूर्वोक्त सभी बातोंका निश्चय कर वह ललिताङ्गदेव अनेक रत्नोंकी किरणोंसे शोभायमान शय्यापर सुखसे बैठा ही था कि नमस्कार करते हुए अनेक देव उसके पास आये। वे देव ऊँचे स्वरसे कह रहे थे कि हे स्वामिन् ,आपको जय हो। हे विजयशील, आपसमृद्धिमान हैं। हे नेत्रोंको आनन्द देनेवाले, महाकान्तिमान् , आप सदा बढ़ते रहें-आपके बल-विद्या, ऋद्धि आदिकी सदा वृद्धि होती रहे॥२६७-२७शा तत्पश्चात् अपने-अपने नियोगसे प्रेरित हुए अनेक देव विनयसहित उसके पास आये और मस्तक झुकाकर इस प्रकार कहने लगे कि हे नाथ, स्नानकी सामग्री तैयार है इसलिए सबसे पहले मङ्गलमय स्नान कीजिए फिर पुण्यको बढ़ानेवाली जिनेन्द्रदेवकी पूजा कीजिए । तदनन्तर आपके भाग्यसे प्राप्त हुई तथा अपने-अपने गुटों (छोटी टुकड़ियों)के साथ जहाँ-तहाँ (सब ओरसे) आनेवाली देवोंकी सब सेनाका अवलोकन कीजिए। इधर नाट्यशालामें आकर, लीलासहित भौंह नचाकर नृत्य करती हुई, दर्शनीय सुन्दर देव नर्तकियोंको देखिए । हे देव, आज मनोहर वेष-भूषासे युक्त देवियोंका सम्मान कीजिए क्योंकि १. के स्विमे अ०, ५०, द०, स० । २. आधयः। ३. अहो । इदं अ०, स०। ४. मुरजध्वनिः द०, अ०, प० । ५. नेत्रानन्दिन् प० । नेत्रानन्दिमहा-द०, स०। ६. उच्चवचनाः । ७. आगच्छन्ति स्म। ८.-निवेदनः अ०, म०, द. ९. सज्जीकृतम् । १०. सुकृतम् । ११. संमः । १२. आलोकय । १३. दर्शनोयाः । १४. नाट्यशालाम् । १५. सत्कुरु । १६. देवत्वस्य ।
SR No.090010
Book TitleAdi Puran Part 1
Original Sutra AuthorJinsenacharya
AuthorPannalal Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year2004
Total Pages782
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Mythology, & Story
File Size27 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy