________________
जहां अंधकार हो, वहां प्रकाश हो।
और जहां उदासी हो, वहां आनन्द हो। हे दैवीय मालिक, मुझे यह वरदान दीजिए किमैं इतना अधिक सान्त्वना न मांग, जितना कि मैं सान्त्वना करूं। मैं इतना अधिक दूसरों द्वारा समझा जाने के लिए उत्सुक न हूं, जितना कि मैं दूसरों को समझू। मै इतना अधिक प्यार पाने के लिए उत्सुक न हूं, जितना कि मैं प्यार करूं। क्योंकि दूसरों को देने से ही हमें प्राप्ति होती है। क्षमा करने से ही, क्षमा मिलती है।
और मृत्यु होने से ही, एक नए जीवन की प्राप्ति होती है। Lord, make me on instrument of your peace, Where there is hatred, let me sow love Where there is doubt, faith Where there is despair, hope Where there is darkness, light and Where there is sadness, joy O, Divine Master, Grant that I may not so much Seek to be consoled, as to console To be understood, as to understand To be loved, as to love, For it is in giving that we receive, it is in pardoning that we are pardoned. And it is in dying that we are born to a new life.
५.३९२