________________
कोई भी आप कर सकते हैं, अथवा अपनी स्वयं की प्रार्थना तैयार कर सकते
(क) ईश्वर से निम्न प्रार्थना करें :
हे प्रभु, आपको दिव्य उपचारी ऊर्जा के लिए और इस रोगी को ठीक करने के लिए धन्यवाद । पूर्ण विश्वास के साथ। ऐसा ही हो। Lord, thank you for your Divine healing energy, and for healing this patient In L!!! failth ! Sn be it.
अथवा (ख) ईश्वर से निम्न कहें :--
ईश्वर, सर्वशक्तिमान और पूर्ण दयावान के नाम पर जो भी अस्वच्छ गंदी आत्माएं हैं, वे सब चली जाएं ! तदनुसार हो, धन्यवाद सहित और पूर्ण विश्वास के साथ। In the name of God, Almighty and All Merciful, Unclean spirits be gone! So be it! With thanks and in full faith!
अथवा उपचारक रोगी से निम्न कहे :ईश्वर, सर्वशक्तिमान और पूर्ण दयावान के नाम पर तुम स्वच्छ हो, पूर्ण हो और ठीक हो गये हो। in the name of God, Almighty and All-merciful, you are clean, whole and healed!
With thanks and in full faith! प्रार्थना को उपचार के दौरान कई बार कहना चाहिए और प्रत्येक रोगी के लिए कहनी या दोहरानी चाहिए। सप्ताह में कई बार उपचार करना पड़ सकता है। प्रार्थना द्वारा उपचार करना काफी शक्तिशाली और प्रभावी होता है। जो उपचारक बहुत ज्यादा शक्तिशाली हों, उनको रोगी को अति ऊर्जित नहीं करना चाहिए। जैसे-जैसे आप
५.३५८