________________
(१७) हरा-पीला रंग की ऊर्जा --Light Whitish Greenish Yellow Energy (G-Y)
(क) स्रोत- वायु प्राण-माध्यम 11 (ख) रचना- केन्द्र में ७० प्रतिशत प्रकाशवान सफेद ऊर्जा, तत्पश्चात् १५
प्रतिशत हल्का पीला तथा परिधि में १५ प्रतिशत हल्का हरा प्राण ऊर्जा (ग) शारीरिक उपयोग- मस्तिष्क, स्नायु और आंतरिक अंगों की कोशिकाओं
के पुनर्निर्माण में (१८) अन्य प्रकार की प्राण ऊर्जायें । नाम
गुण उपचार के योग्य | कैफियत | पीला-लाल Y—R | नष्टकारक अयोग्य इस्तेमाल करने पर अतिशीघ्र
व अव्यवस्थित गति से कोशिकाओं का निर्माण करेगा। पौधों व पेड़ों पर ऊर्जन करने से यह उनको
नष्ट कर देगा। | बैंगनी-लाल v—R | नष्टकारक | बैंगनी-नारंगी v-0 अति
अयोग्य
नष्टकारक । बैंगनी-पीला v–Y | नष्टकारक अयोग्य इस्तेमाल करने पर अति
शीघ्र व अव्यवस्थित गति से कोशिकाओं का निर्माण करेगा
अयोग्य
(१६) गुलाबी ऊर्जा -- Pink Energy (क) उपलब्धता- लगातार सकारात्मक भावनाओं के कारण यह हृदय में
उत्पन्न होती है। यह ऊर्जा विभिन्न चक्रों एवम् मैरिडियनों (meridians) की गंदी एवम् रोग ग्रस्त ऊर्जा को हटाकर उसको परावर्तित करती है, जिससे प्राण ऊर्जा समस्त शरीर में स्वतंत्रतापूर्वक प्रवाहित होती है,
१९७३