________________
(च) इलाज को सप्ताह में दो या तीन बार दोहरायें। इस उपचार में ३-४
माह लग सकते हैं। यदि हो सके तो रोगी को चश्मा (ऐनक) पहनने से रोक देना चाहिए – इससे यदि सिर दर्द होता है तो चश्मा पहनने के
समय को धीरे-धीरे कम करना चाहिए। उपक्रम (८) तीव्र व दीर्घ कालीन ग्लाकोमा- Chronic or Acute Glaucoma
इसमें आंख या आंख चक्र, 9, 10, bh और सिर प्रभावित होते हैं। आदत बन चुके तनाव या नकारात्मक भावनाएं ग्लाकोमा को और अधिक बढ़ाते हैं। इस कारण 6 भी प्रभावित होता है।
दीर्घ कालीन ग्ला कोमा में रोगी के सिर व आंखों में बहुत तेज दर्द के साथ सामान्य कमजोरी हो सकती है। कम या अधिक समय के लिये अंधापन भी हो सकता है। (क) आंखों या आंख चक्र, 9, 10. 1, सिर का पूरा भाग, 6 की एक या दो
उंगलियों से जांच करें। (ख) रोगी को शीघ्र ही दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए उसकी आंखों और
बाद में सिर के पूरे भाग पर C' (ग) C(9, bh, ty/E-- ऊर्जित करते समय सफेद प्रकाश या प्राण शक्ति को
आंखों के अंदर जाते दृश्यीकृत करें। आंखों की दुबारा जांच करें। जब तक रोगी को आराम नहीं मिलता, विधि (ख) तथा (ग) को बार-बार करें ।
यदि रोगी को हृदय रोग हो, तो उसका भी इलाज करें। (च) सप्ताह में तीन बार इलाज करें। इसे कई महीनों तक या जब तक
जरूरी हो, इलाज चालू रखना चाहिए। यदि रोग का मूल कारण भावनात्मक है तो रोगी को मनोरोग उपचारक से मिलने की सलाह देनी चाहिए। अपने भावनात्मक गुणों को सामान्य बनाये रखने के लिए रोगी को आराम करने या ध्यान-चिन्तन करने की विधि सीखनी चाहिए।
५.१०४